हैदराबाद: रजनीकांत की वेट्टैयन की रिलीज को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा खासा उत्साह था वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त शुरुआत की. फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया लेकिन अब फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो चुकी है. आइए जानते हैं थलाइवा की वेट्टैयन का 12वें दिन का कलेक्शन.
वेट्टैयन का 12वें दिन का कलेक्शन
वेट्टैयन ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की लेकिन उसके बाद कलेक्शन में गिरावट देखी गई. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने अपने 12वें दिन लगभग 1.85 करोड़ रुपये कमाए जिससे भारत में इसका कुल कलेक्शन 136.45 करोड़ हो गया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड सभी भाषाओं में 235.25 करोड़ रुपये की कमाई की है जिसमें ओवरसीज कलेक्शन 78 करोड़ रुपये है.
डे वाइज कलेक्शन पर एक नजर
- पहला सप्ताह- 122.15 करोड़
- सेकंड फ्राइडे (डे 9)- 2.6 करोड़
- सेकंड सेटरडे (डे 10)- 4.5 करोड़
- सेकंड संडे (डे 11)- 5.35 करोड़
- सेकंड मंडे (डे 12)- 1.85 करोड़
- टोटल कलेक्शन- 136.45 करोड़ रुपये
- वर्ल्ड वाइड कलेक्शन - 235.25 करोड़ रूपये
- ओवरसीज कलेक्शन- 78 करोड़ रुपये