हैदराबाद: चॉकलेट के दीवाने तो लगभग सभी होते हैं, फिर चाहे वो आम इंसान हो या फिर सेलिब्रिटी, जब बात चॉकलेट खाने की बात आती है, तो सेलेब्स भी अपनी डाइट प्लान भूल जाते हैं. करीना कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण तक जैसे कई बड़े स्टार चॉकलेट के दीवाने हैं. यहां सेलेब्स के लिस्ट दी गई है जो चॉकलेट के दीवाने हैं...
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की सबसे जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को चॉकलेट काफी पसंद है. चॉकलेट के प्रति अपने प्यार को जाहिर करने से पठान एक्ट्रेस कभी पीछे नहीं हटती है. दीपिका पादुकोण को चॉकलेट से काफी प्यार है. वे कभी भी, कहीं भी इसका लुत्फ उठा लेती हैं. दीपिका ने एक इंटरव्यू में खुलासा भी किया है कि हॉट चॉकलेट उनका फेवरेट ड्रिंक है.
रणवीर सिंह
दीपिका के बाद उनके पति-एक्टर रणवीर सिंह का नंबर आता है. रणवीर सिंह की हाई एनर्जी के पीछे का राज कही न कहीं चॉकलेट है. 2016 में, उनके फिटनेस ट्रेनर ने रणवीर की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी जिसमें ट्रेनर ने खुलासा किया कि एक्टर को चॉकलेट पसंद है. तस्वीर में रणवीर नुटेला का पूरा जार का लुत्फ उठा रहे थे. एक्टर को नुटेला बहुत पसंद है.
करीना कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी डाइट प्लान को लेकर काफी सख्त हैं. इसके बावजूद उन्हें चॉकलेट से बेहद प्यार है. बेबो अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ मीठे के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अगर आपने ध्यान दिया हो तो बेबो के बर्थडे चॉकलेट को जरूर होता है. करीना को एक बार अपनी बहन-एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ भी चॉकलेट केक खाते हुए देखा गया था.