दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वैलेंटाइन डे 2024: नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत संग की पार्टी, तस्वीरों पर फैंस के आए ऐसे कमेंट्स - नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत वैलेंटाइन डे

Valentines Day 2024: वैलेंटाइन डे के मौके पर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने हसबैंड रोहनप्रीत सिहं संग रोमांटिक तस्वीर शेयर की और फैंस को वैलेंटाइन डे विश किया.

Neha Kakkar
नेहा कक्कड़

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 5:21 PM IST

मुंबई:मुंबई: बॉलीवु़ड सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर अपनी और हसबैंड रोहनप्रीत सिंह की रोमांटिक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं तो वैलेंटाइन डे पर यह कपल एक-दूसरे पर प्यार ना लुटाए ये हो ही नहीं सकता. प्यार के इस दिन पर नेहा ने फैंस को खूबसूरत तस्वीरों की ट्रीट दी है. उन्होंने रोहनप्रीत के साथ लंच की रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर फैंस को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दी हैं.

नेहा ने रोहनप्रीत पर बरसाया प्यार

नेहा कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हसबैंड रोहन को टैग करते हुए लिखा, '14 फरवरी को भूल जाओ मैं तुम्हें हर रोज प्यार करती हूं'. वहीं दूसरी स्टोरी में उन्होंने रोहन के साथ लंच की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'लव इज इन द एयर'. वहीं रोहनप्रीत ने भी नेहा के साथ एक खुशनुमा वीडियो शेयर करते हुए उन्हें वैलेंटाइन डे विश किया है.

फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

नेहा कक्कड़ के इस पोस्ट पर फैंस ने भी उन्हें वैलेंटाइन डे विश किया है. एक ने लिखा, 'बहुत प्यारे हो दोनों'. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'हैप्पी वैलेंटाइन डे क्यूट कपल'. एक ने कमेंट किया, 'नेहुप्रीत माय फेवरेट कपल'. वैलेंटाइन डे पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपने पार्टनकर के साथ सेलिब्रेशन किया जिनमें शिल्पा शेट्टी, करीना-सैफ, प्रीती जिंटा, सायरा बानो, बॉबी देओल, कृति सेनन, अरमान मलिक, शहनाज गिल जैसे सितारे शामिल हैं. वहीं करण-तेजस्वी, अर्जुन बिजलानी, शरद केलकर, रुपाली गांगूली, आरती सिंह जैसे टीवी सेलेब्स ने भी वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर के साथ स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details