हैदराबाद:रोज डे, प्रॉमिस डे और चॉकलेट डे बाद आज 10 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का खास दिन टेडी डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. डेडी अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक खूबसूरत गिफ्ट है. इसीलिए बॉलीवुड की कई रोमांटिक फिल्मों में टेडी का खास रोल रहा है. चाहे सलमान-भाग्यश्री की मैंने प्यार किया हो या हर्षवर्धन राणे और मावरा खान की सनम तेरी कसम कलाकारों के अलावा टेडी ने भी फिल्म में दर्शकों का ध्यान खींचा है. तो आइए जानते हैं उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिनमें क्यूट से दिखने वाले टेडी बियर का भी अहम रोल रहा है.
1. मैंने प्यार किया
भाग्यश्री और सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' में 'फ्रेंड्स' लिखी टोपी पहने हुए भाग्यश्री का टेडी बियर फिल्म का अहम हिस्सा था और फिल्म में अक्सर एक्ट्रेस को टेडी के साथ देखा जाता था. फिल्म में टेडी ने प्यार की भावना को और मजबूत किया.
2. सनम तेरी कसम
2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम में मावरा हावकेन ने खुद को टेडी बियर बनते हुए देखा गया था. क्योंकि इसमें उन्होंने एक एंटरटेनर का रोल प्ले किया था. वे फिल्म के हीरो हर्षवर्धन राणे से टेडी बियर वाले अपीयरेंस में ही मिलती हैं. फिल्म में मावरा का कैरेक्टर को टेडी की मासूमियत जैसा देखा गया है.
3. हे बेबी