हैदराबाद: कन्नड़ फिल्म यूआई द मूवी को अपनी अलग फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले उपेंद्र ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में उपेंद्र ने लीड रोल भी प्ले किया है. उपेंद्र लीग से हटकर और यूनिक फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं और इस फिल्म के साथ वे 9 साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए भी उपेंद्र ने हटकर सब्जेक्ट चुना है. यह फिल्म समाज में तेजी से हो रहे बदलावों के भविष्य को दिखाती है जो हमारे द्वारा प्रकृति से किए जा रहे खिलवाड़ और टेक्निलॉजी को ही अपनी दुनिया बनाने पर आधारित है. असल में फिल्म हमें अपने भविष्य का आईना दिखाने का काम करती है. यूआई 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अब दर्शक एक्स पर फिल्म को लेकर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं.
क्या है फिल्म की कहानी
वैसे तो मेकर्स ने ट्रेलर में भी फिल्म की स्टोरी पता नहीं चलने दी है इसीलिए पूरी स्टोरी बता पाना मुश्किल है. यह फिल्म एक काल्पनिक दुनिया में सेट की गई है. जिसमें एक राजा पूरे शहर पर राज करता है और वहां के आम लोगों पर नियंत्रण रखता है जिसके बाद कहानी में एक पावरफुल इंसान की एंट्री होती है. जिसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है. फिल्म का म्यूजिक अजनीश बी लोकनाथ ने दिया है वहीं इसे उपेंद्र ने निर्देशित किया है. उपेंद्र ने 9 साल बाद किसी फिल्म को डायरेक्ट किया है. अब तक फिल्म पर कई लोगों के रिएक्शन और रिव्यू आ गए हैं तो आइए जानते हैं क्या कहना है नेटिजन्स का फिल्म को लेकर.
यूआई एक्स रिव्यू