हैदराराबाद :यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले ने पूरे देश में हंगामा मचा दिया है. पहले NEET और अब यूजीसी-नेट के पेपर लीक होने से छात्र सड़क पर उतर आए हैं. सरकार ने आनन-फानन में मामला सीबीआई को सौंप दिया है. इधर, शिक्षा मंत्रालय का यूजीसी-नेट परीक्षा लीक मामले पर कहना है कि छात्र हित सबसे पहले हैं. अब छात्र न्याय के इंतजार में बैठे हैं. इस ज्वलंत मुद्दे के बीच हम जानेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की एजुकेशन के बारे में, जो आज भी यूजीसी-नेट की परीक्षा के लिए योग्य हैं.
सोहा अली खान
सैफ अली खान की बहन और एक्ट्रेस सोहा अली खान ने ऑक्सफॉर्ड के बोलियोल कॉलेज से पहले आधुनिक इतिहास की पढ़ाई की और फिर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर डिग्री हासिल की. ऐसे में सोहा मास्टर करने के बाद चाहे तों आज भी यूजीसी-नेट परीक्षा में बैठ सकती हैं.
आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक किया और फिर पंजाब यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में मास्टर की डिग्री हासिल की. इसके बाद आयुष्मान ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में एंट्री की और एमटीवी के रियलिटी शो रोडीज के विनर बनने के बाद रेडियो में एंट्री की और फिर सीधा फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म विक्की डोनर से शानदार डेब्यू किया है.
विद्या बालन
विद्या बालन ने अपनी फिल्म से नेशनल अवार्ड और पद्मश्री अवार्ड जीते हैं. मिडिल क्लास फैमिली से निकलीं विद्या बालन के परिवार ने उनकी पढ़ाई में ढील नहीं होने दी और विद्या ने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से सोशियोलॉजी में स्नातक किया और फिर इसी सब्जेक्ट में मास्टर की डिग्री ली.
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के दमदार स्टार जॉन अब्राहम गिने-चुने एजुकेटेड एक्टर्स में से एक हैं. जॉन ने मुंबई यूनिवर्सिटी के जय हिंद कॉलेज से इकोनॉमिक्स में स्नातक करने के बाद एमबीए करने के लिए नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ज्वॉइन किया और वहां से एमबीए की पढ़ाई करने के बाद मॉडलिंग में कदम रखा. इसके बाद वह फिल्मों में आए.