दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

टीवी एक्टर रवि दुबे नितेश तिवारी की एपिक 'रामायण' में बनेंगे लक्ष्मण!, जानें पूरी डिटेल - Ravi Dubey In Ramayana - RAVI DUBEY IN RAMAYANA

Ravi Dubey In Nitesh Tiwari's Ramayana: 'दंगल' फेम डायेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' की स्टारकास्ट को लेकर काफी चर्चा हो रही है. रणबीर राम, साईं पल्लवी सीता और यश के रावण के रोल के बाद अब लक्ष्मण के रोल के लिए टीवी एक्टर रवि दुबे का नाम सामने आ रहा है. हालांकि किसी भी रोल के लिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.

एक्टर रवि दुबे
Actor Ravi Dubey

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 21, 2024, 6:53 PM IST

मुंबई: ओम राउत की हिंदू महाकाव्य 'रामायण' से इंस्पायर फिल्म 'आदिपुरुष' थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली. साथ ही अपने खराब वीएफएक्स और डायलॉग के साथ दर्शकों को भी इसने निराश किया. इसीलिए देश की कई जगहों पर इसका विरोध भी हुआ. अब फिर से दर्शकों के लिए रामायण से इंस्पार्ड एक और फिल्म आ रही है. जिसे दंगल फेम नितेश तिवारी डायरेक्ट करेंगे. खबरें हैं कि इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साईं पल्लवी मां सीता और केजीएफ स्टार यश रावण का रोल प्ले करेंगे. हालांकि मेकर्स ने इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है.

जानें कौन निभाएगा लक्ष्मण का रोल

रिपोर्ट्स की मानें तो रामायण से इंसपायर्ड इस फिल्म में टीवी स्टार रवि दुबे लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले हैं. हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. रवि दुबे ने एक एक्टर और निर्माता दोनों के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए टेलीविजन इंडस्ट्री में एक खास छाप छोड़ी है. 2006 में एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डीडी नेशनल टेलीविजन शो स्त्री... तेरी कहानी में लीड रोल प्ले किया. इसके बाद, उन्होंने सहारा वन के सोप ओपेरा डोली सजा के में वीर का किरदार निभाया.

बाद में उन्हें यहां के हम सिकंदर में लीज रोल मिला, जहां उन्होंने रवि का किरदार निभाया. अपने पूरे करियर के दौरान, दुबे रिलायंस, टीवीएस विक्टर, मिसेज मैरिनो, जी पी मोबाइल जैसी अलग-अलग ब्रांड के लिए लगभग 40 टेलीविजन एड में दिखाई दिए. नेस्ले, आईसीआईसीआई, एक्शन मिलानो शूज, फेयरएवर, सैंट्रो और वॉटर किंगडम. वह खतरों के खिलाड़ी के आठवें सीजन के भी कंटेस्टेंट रहे.

नितेश तिवारी की रामायण को लेकर ज्यादा बातें सामने नहीं आई हैं, क्योंकि जो भी खबरें सुनने को मिल रही हैं उनमें से कोई भी कंफर्म नहीं हुई है. सुनने में तो ये भी आया था कि सनी देओल हनुमान का किरदार निभाने के लिए तैयार हो गए थे. उम्मीद है कि टीम 17 अप्रैल यानी रामनवमी पर फिल्म के बारे में अनाउंसमेंट करेगी. अब दर्शक जल्द से जल्द फिल्म के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details