नई दिल्ली: 'एनिमल' एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के जीवन में दिल्ली का हमेशा एक विशेष स्थान रहा है, क्योंकि वह यहीं पली-बढ़ी हैं. बुधवार को, वह एक इवें के लिए राष्ट्रीय राजधानी में रुकीं, जहां उन्होंने मीडिया से संक्षेप में बात की और दिल्ली से जुड़ी अपनी यादों को याद किया.
तृप्ति ने दिल्ली में एक स्टोर के लॉन्च के मौके पर पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने अपने और दिल्ली से कनेक्शन के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया, 'मैंने अपने जीवन के 21 साल दिल्ली में बिताए हैं. आज साउथ एक्सटेंशन बाजार में आते समय, मैं निस्संदेह पुरानी यादों में खो गया. मैंने दिल्ली के बाजारों में मोमोज जैसे स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड आइटम तलाशने में घंटों बिताए हैं. मुझे अपने परिवार, दोस्तों की याद आती है बेशक दिल्ली में खाना'.
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें एयरपोर्ट पर हमेशा अच्छे कपड़े पहनकर आने का दबाव झेलना पड़ता है, तृप्ति ने कहा, 'नहीं, मुझे कम्फर्टेबल रहना पसंद है. मुझे फ्लाइट में बहुत ठंड लगती है इसलिए मैं सुनिश्चित करती हूं कि मैं पूरी तरह से ढकी हुई और आरामदायक रहूं.'