मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का नाम उनके पैरेंट्स जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ ने जय हेमंत श्रॉफ रखा था. तो फिर उनका नाम 'टाइगर' कैसे पड़ा? 'बड़े मियां छोटे मियां' स्टार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने नाम के पीछे की कहानी बताई, जो उनकी बचपन की आदतों में से एक से आई है. टाइगर ने शेयक किया, 'जब मैं बच्चा था तो मैं लोगों को काटता था और इसी से मुझे मेरा नाम मिला'. उनके को-एक्टर अक्षय कुमार उनके साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' का प्रमोशन कर रहे हैं, उन्होंने मजाक में कहा, 'यह कुछ नया है.'
बचपन में ये नाम था टाइगर का
टाइगर ने यह भी बताया कि उनके पिता जैकी का असली नाम जय किशन है. इसीलिए उनके पैरेंट्स ने उनका नाम जय हेमंत श्रॉफ रखा था. लेकिन बचपन में लोग उन्हें टाइगर के नाम से बुलाते थे. फिल्मों आने के बाद भी टाइगर के नाम से ही वे जाने जाते हैं. लेकिन अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ था कि उनका नाम टाइगर कैसे पड़ा. उन्होंने बताया, 'बचपन से ही लोग मुझे टाइगर कहकर बुलाते रहे और इस तरह यह मेरा नाम बन गया. मैंने ऑफिशियल तौर पर फिल्मों में भी अपना नाम बदल लिया'.