मुंबई: 'बड़े मियां छोटे मियां' के मेकर्स ने बीते बुधवार को मुंबई में की सेलेब्स स्क्रीनिंग में टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और अन्य लोग शामिल हुए. अली अब्बास जफर की निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के रूप में नजर आएंगे. जबकि सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
टाइगर श्रॉफ स्टाइलिश अंदाज में इवेंट में शामिल हुए. एक्टर को अपनी कार के अंदर बैठे और कैमरे के लिए पोज देते हुए हाथ हिलाते देखा गया. फिल्म की स्क्रीनिंग में टाइगर की एक्स गर्लफ्रेंड भी शामिल हुईं.फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा और बेटे के साथ इवेंट में पहुंचीं. म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल मिश्रा भी स्क्रीनिंग पर नजर आए. स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले मेहमानों में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी शामिल थे. फिल्म मेकर सिद्धार्थ आनंद भी स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे.