मुंबई : आज 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. देश में चारों ओर माता रानी के भजनों की गूंज सुनाई दे रही हैं. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. इन 9 दिनों में उपवास कर माता रानी की चौकी लगाकर उनकी पूजा की जाती है. नवरात्रि सेलिब्रेशन की बॉलीवुड भी धूम मचती है. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसक काजोल और रानी मुखर्जी के घर के नवरात्रि पर खास जश्न देखा जाता है. ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी काजोल एंड फैमिली इस बार फिर धूम मचाने की तैयारी में है. इससे पहले थ्रोबैक वीडियो में हम बात करेंगे रानी मुखर्जी और जया बच्चन की. वो इसलिए क्योंकि रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन कभी शादी करने वाले थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बच्चन की ऐश्वर्या राय से शादी होने से पहले करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी से बात चली थी, लेकिन बनी नहीं. वहीं, जया बच्चन को बार-बार रानी मुखर्जी के साथ नवरात्रि फंक्शन में देखा जाता रहा है. बता दें, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने फिल्म बंटी और बबली, कभी अलविदा ना कहना में काम किया था. इस दौरान दोनों नजदीक आए थे, लेकिन मिल नहीं सके. रानी और जया के थ्रोबैक वीडियो में देखेंगे कि दोनों साथ में कितने खुश दिख रही हैं. वहीं, जया और रानी की साड़ी भी मैच कर रही है. जया हर दुर्गा पूजा में रानी को आशीर्वाद देती नजर आती हैं.
बता दें, काजोल और रानी रिश्ते में बहन लगती हैं, यह दोनों बंगाली बाला बॉलीवुड पर आज भी राज कर रही हैं. इधर, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या को लेकर बार-बार तलाक की खबरें उड़ रही हैं, लेकिन ऐश भी बार-बार यह साबित कर रही हैं कि उनके और अभिषेक के बीच कुछ भी गलत नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय अपने ससुराल से अलग रह अपनी बेटी को लेकर रह रही हैं. अराध्या बच्चन हर इवेंट में अपनी मां ऐश के साथ दिखती हैं. अराध्या को बीते दिनों मां ऐश संग पेरिस फैशन वीक और आईफा अवार्ड्स 2024 में देखा गया था.
ये भी पढ़ें : |