दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'वोट ना देने वाले असली गद्दार': नॉन वोटर्स को लेकर बोले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर - Nana Patekar On Voters - NANA PATEKAR ON VOTERS

Non-Voters are real traitors: दिग्गज एक्चर नाना पाटेकर ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जो लोग वोट देने नहीं जाते वही असली गद्दार होते हैं.

Nana Patekar
नाना पाटेकर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 21, 2024, 8:44 PM IST

मंगलुरु: 'हमारा मतदान ही हमारा अस्तित्व है, पांच साल में एक बार मिलने वाले इस अवसर का हमें पूरा यूज करना चाहिए'. दिग्गज बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने कहा, जो लोग इस अवसर का उपयोग नहीं करते हैं, जो वोट नहीं देते हैं, वे असली गद्दार हैं. उन्होंने बुधवार शाम को 'नेहदा नेगे' रंगोत्सव के शुभारंभ पर बात की, जो शहर के सेंट अलॉयसियस पारिगनिटा यूनिवर्सिटी में छह दिनों के लिए आयोजित किया गया था.

उन्होंने कहा, 'रंगमंच एक कलाकार के लिए समाज में अशांति के बारे में आवाज उठाने का सबसे अच्छा तरीका है. आइए इसके माध्यम से समाज में जागरूकता पैदा करने की दिशा में काम करें'. अतीत में, हमारे साथ लाल बहादुर शास्त्री जैसे सरल और सज्जन पॉलीटिशियन थे, अब समय बदल गया है. पॉलीटिकल फील्ड की स्थिति पूरी तरह से खराब हो गई है. इन सभी के बारे में थिएटर में बात की जानी चाहिए. थिएटर में वह शक्ति है, चाहे वह हो सफल हो पाएंगे या नहीं, यह अलग बात है. लेकिन उस दिशा में प्रयास किए जाने चाहिए, उन्होंने कहा.

उन्होंने कहा, 'अगर सभी धर्म एक-दूसरे का सम्मान करें तो झगड़े नहीं होंगे. समाज में जो मतभेद और झगड़े चल रहे हैं, वे खत्म हो जाएंगे. सब कुछ हमारे हाथ में है. हमें बस सेल्फ क्रिटीसिज्म करने की जरूरत है'.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details