दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सैफ अली खान ने बदली सिक्योरिटी, अब छोटे नवाब को प्रोटेक्ट करेगा बॉलीवुड का ये 'विलेन' - SAIF ALI KHAN

यह एक्टर आज फिल्मों में विलेन के रोल करता है और अब सैफ अली खान और उनकी फैमिली को प्रोटेक्ट करेगा.

Saif Ali khan
सैफ अली खान (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 22, 2025, 10:41 AM IST

Updated : Jan 22, 2025, 11:51 AM IST

मुंबई:सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच चुके हैं. सैफ पूरी पुलिस सिक्योरिटी के बीच अपने घर पहुंचे. वहीं, एक्टर को अस्पताल से लेने के लिए उनकी पत्नी करीना कपूर खान और मां शर्मिला टैगोर पहुंची थीं. सैफ के घर जाने के बाद फैमिली ने जमकर जश्न मनाया. सैफ का घर लाइटों से जगमगाता दिखा. अब खबर आ रही है कि इस चूक के बाद से सैफ अली खान ने अपनी सिक्योरिटी टीम बदल ली है. अब सैफ अली खान को 90 के दशक के इस एक्टर की सिक्योरिटी कंपनी प्रोटेक्ट करने जा रही है.

सैफ को सेफ करेगा एक्टर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सैफ अली खान चोर के घर में घुसने और उनपर हमला करने के बाद की घटना से बड़ा सबक लेते हुए यह कदम उठा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब सैफ अली खान के घर 90 के दशक के एक्टर रोनित रॉय उन्हें प्रोटेक्ट करने जा रहे हैं. वहीं, जब सैफ बीती 21 जनवी को घर पहुंचे थे, तो उन्हें एक्टर के घर देखा गया था. बता दें, रोनित रॉय एस सिक्योरिटी और प्रोटेक्शन नामक फर्म चलाते हैं, जिसमें वह सिक्योरिटी गार्ड प्रोवाइड करते हैं. वहीं, एक सरकारी एजेंसी को दिए इंटरव्यू में रोनित ने बताया, हम सैफ के साथ हैं, फिलहाल वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और अब वह घर लौट चुके हैं'. बता दें, रोनित रॉय फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से जाने जाते हैं. वह अब बॉलीवुड में विलेन के रोल में ज्यादा दिख रहे हैं. वहीं, 90 के दशक में वह बतौर एक्टर फिल्मों में नजर आते थे.

क्या है पूरा मामला?

बता दें, बीती 16 जनवरी की आधी रात को एक चोर एक्टर के घर में घुस आया था. इसके बाद चोर जब घर में पकड़ गया तो उसने सैफ पर चाकूओं से छह बार लगातार हमला किया और एक्टर को लहूलुहान कर दिया. सैफ ने अपनी जान पर खेल कर अपनी फैमिली और स्टाफ की जान बचाई. वहीं, सैफ के बड़े इब्राहिम उन्हें ऑटो में बैठाकर मुंबई के लीलावती अस्पताल लेकर गए. इलाज के दौरान डॉक्टर ने एक्टर की पीठ से चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला.

ये भी पढे़ं :

सैफ अली खान अटैक: दावकी नदी पार कर के भारत में घुसा था हमलावर, प.बंगाल में आधार से खरीदा सिम -

WATCH: सैफ अली खान को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, फिट एंड वेल दिखे 'नवाब', पुलिस ने एक्टर के घर रीक्रिएट किया क्राइम सीन - SAIF ALI KHAN GETS DISCHARGED

बांग्लादेशी घुसपैठिये ने सैफ अली खान को चाकू क्यों मारा? सामने आई वजह, आरोपी ने भी कबूला - SAIF ALI KHAN

Last Updated : Jan 22, 2025, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details