दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: अनुपम खेर के ऑफिस में घुसे चोर, अकाउंट डिपार्टमेंट में की लाखों की चोरी, पुलिस में शिकायत दर्ज - Anupam Kher - ANUPAM KHER

Anupam Kher: अनुपम खेर ने मुंबई स्थित ऑफिस में दो चोरों के घुसने का मामला सामने आया है. एक्टर ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

Anupam Kher
अनुपम खेर (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 9:48 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 10:44 PM IST

मुंबई:मुंबई के वीरा देसाई रोड स्थित अनुपम खेर के ऑफिस में दो चोर घुस गए. एक्टर ऑफिस के एंट्री गेट पर टूटी कुंडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि चोरों ने कुंडी तोड़ी है. शेयर किया गया वीडियो पुलिस के आने से पहले अनुपम के ऑफिस में काम करने वाले लोगों ने बनाया है.

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

अनुपम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और उसके साथ नोट लिखा, 'कल रात मेरे वीरा देसाई रोड वाले ऑफ़िस में दो चोरों ने मेरे ऑफ़िस के दो दरवाज़ों को तोड़ा और अकाउंट्स डिपार्टमेंट से पूरा सेफ़ (जो शायद वो तोड़ नहीं पाये) और हमारी कंपनी द्वारा निर्मित एक फ़िल्म के नेगेटिव जो एक बॉक्स में थे, चुराकर ले गए. हमारे ऑफिस ने FIR करवा दिया है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोर पकड़े जाएंगे. क्योंकि CCTV कैमरा में दोनों सामान के साथ ऑटो में बैठते दिखाई दिये है. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे, ये वीडियो मेरे ऑफिस वालों ने पुलिस के आने से पहले बनाया था.

ये हैं अनुपम खेर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

अनुपम खेर की पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं. वह अगली बार अनुराग बसु की आगामी एंथोलॉजी फिल्म 'मेट्रो...इन डिनो' में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अली फज़ल और नीना जैसे टैलेंटेड कलाकारों के साथ दिखाई देंगे. उन्हें पिछली बार 'आईबी71', 'द वैक्सीन वॉर', 'कुछ खट्टा हो जाए' और 'कागज 2' में देखा गया था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 20, 2024, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details