मुंबई: 'कल्कि 2898 एडी' तेलुगु सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में देश के कुछ सबसे बड़े नाम मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जिनमें कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास शामिल हैं. यह फिल्म 9 मई, 2024 को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बीच मेकर्स फैंस और दर्शकों का एक्साइटमेंट बनाए रखने के लिए फिल्म से नई-नई झलकियां साझा कर रहे हैं. आज (26 अप्रैल को) मेकर्स ने एक छोटा क्लिप साझा करते हुए कल यानी 27 अप्रैल को बड़ा एलान करने की जानकारी साझा की है.
शुक्रवार को 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म से एक छोटा क्लिप पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'समय आ गया है. कल शाम 5 बजे घोषणा. बने रहें.' इस अपडेट ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.