मुंबई:इस साल 15 अगस्त को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, इस मौके पर ये तो तय है कि इस दिन पूरा देश देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होगा और जब हम इसकी बात कर ही रहे हैं तो सिनेमा की बात ना हो ये नहीं हो सकता. क्योंकि एक सिनेमा ही ऐसा माध्यम है जिसके आईने में हम बीते हुए कल की कुछ झलक देख पाते हैं वहीं कुछ फिक्शनल कहानियां भी देशभक्ति की भावना जगाने में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं. तो इस बार अगर आप ऐसा ही कुछ कंटेंट देखना चाहते हैं वो भी घर बैठे और कंफ्यूज हैं कि क्या देखा जाए तो घबराइए मत. आपका ये काम हम आसान कर देते हैं इस. हम आपके लिए देशभक्ति पर आधारित वेब सीरीज की लिस्ट बनाकर लाए हैं. जिन्हें देखकर आप तय कर सकते हैं आपको क्या देखना है. तो आइए शुरू करते हैं.
द फैमिली मैन
मनोज बाजपेयी स्टारर 'द फैमिली मैन' देशभक्ति पर आधारित कुछ बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है. इस वेब सीरीज के 2 सीजन है और दोनों सीजन कमाल के हैं. मनोज बाजपेयी, प्रियामणी, शारिब हाशमी, सामंथा रुथ प्रभु जैसे कलाकारों से सजी यह वेब सीरीज आपमें देशभक्त की भावना जाग्रत करने में कामयाब होती है. 'द फैमिली मैन' के दोनों सीजन क्रमश: 2019 और 2021 में रिलीज हुए. यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
मुंबई डायरीज
जब हम आतंकवादी हमलों के बारे में बात करते हैं तो एक पहलू जिसे हर कोई भूल जाता है वह है अस्पतालों पर इसका प्रभाव. 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के दौरान डॉक्टरों को क्या झेलना पड़ा, इसकी हकीकत दिखाने वाली पहली वेब सीरीज है मुंबई डायरीज. मोहित रैना और कोंकणा सेन शर्मा स्टारर यह वेब सीरीज आपको दिखाती है कि आतंकवादी हमले का सामना करते समय अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों ने लोगों की जान बचाने के लिए क्या-क्या किया. यह सीरीज अमेजन प्राइम पर देखी जा सकती है.
द फॉरगॉटन आर्मी