दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'द फैमिली मैन 2' से 'गुलमोहर' तक, नए साल 2025 में फैमिली के प्रति प्यार बढ़ाएंगी ये सीरीज-फिल्में - BEST FAMILY SERIES FOR 2025 EVE

नए साल 2025 की पूर्व संध्या के लिए हमने कुछ बेस्ट फैमिली ड्रामा सीरीज सेलेक्ट किए. आइए एक नजर डालते हैं इसके लिस्ट पर...

The Family Man 2-Gulmohar
'द फैमिली मैन 2' - 'गुलमोहर' (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 31, 2024, 1:00 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 1:11 PM IST

हैदराबाद: नया साल 2025 का मौका है. ऐसे में अपने फैमिली के साथ एक यादगार पल बनाने का हर कोई प्लान कर रहा है. कोई घूमने का तो कोई फैमिली के साथ मूवी, ड्रामा देखने का प्लान कर रहा है. अगर आप भी अपनो के साथ कुछ फैमिली शो देखने का प्लान बना रहे है तो हम आपके बेस्ट फैमिली ड्रामा सीरीज की टॉप 5 लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे आप अपने अपनी फैमिली के साथ बैठकर आनंद ले सकते हैं.

गुल्लक
गुल्लक एक बेस्ट फैमिली ड्रामा है. कॉमेडी, इमोशन और फैमिली डायनेमिक के साथ देसी दर्शकों को यह सीरीज काफी पसंद आती है. जमील खान और गीतांजलि कुलकर्णी संतोष और शांति मिश्रा के रूप में अपनी भूमिकाओं में शानदार हैं. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

पंचायत 3
जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता के लोकप्रिय शो पंचायत ने इस साल मई में अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी की. दीपक कुमार मिश्रा निर्देशित इस शो में रघुबीर यादव, चंदन रॉय और फैजल मलिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसकी IMBd रेटिंग 9/10 है. इसे दर्शक प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

गुलमोहर
गुलमोहर बत्रा परिवार के 31 साल पुराने घर में रहने के अंतिम चार दिनों की कहानी है, जब वे एक नए शहर में जा रहे हैं. फिल्म में मनोज बाजपेयी, शर्मिला टैगोर, सिमरन, सूरज शर्मा, अमोल पालेकर और कावेरी सेठ हैं. इस फैमिली ड्रामा को दर्शक को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस सीरीज को 7.6/10 रेटिंग मिली है.

द फैमिली मैन
'द फैमिली मैन' एक एक्शन-ड्रामा सीरीज है, जो एक मीडिल क्लास के व्यक्ति की कहानी बताती है जो नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी के एक स्पेशल सेल के लिए काम करता है . जहां वह देश को टेररिस्ट से बचाने की कोशिश करता है. वहीं, उसे अपने परिवार को अपनी गुप्त, हाई प्रेशर और लो पेइंग सैलरी से भी बचाना होता है. यह ड्रामा अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. इसकी IMBd रेटिंग 8.7/10 है.

महाराजा
एक छोटे से शहर में रहने वाला एक सीधा-सादा और मृदुभाषी नाई लक्ष्मी की कहानी है. लक्ष्मी का डस्टबिन चोरी हो जाता है, वह इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में करता है. शुरू में इसे हल्के में लेते हैं लेकिन जब वह जिद करता रहता है तो वे जांच शुरू करते हैं जिससे कई संदिग्ध सामने आते हैं. हालांकि, चीजें वैसी नहीं होतीं जैसी दिखती हैं और समय के साथ इनवेस्टिगेशन और भी कॉम्प्लिकेटेड हो जाती है. यह 8.5/10 रेटिंग के साथ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 31, 2024, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details