हैदराबाद :शाहरुख खान आज 2 नवंबर को 59 साल के हो गए हैं. शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 में नई दिल्ली में हुआ था. शाहरुख खान एक पढ़ी-लिखी फैमिली से थे. शाहरुख खान बॉलीवुड स्टार्स में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं. शाहरुख खान ने 90 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री की थी और इससे पहले शाहरुख कई टीवी सीरियल कर चुके थे. शाहरुख खान एक ग्लोबल स्टार हैं, इसमें कोई शक नहीं है. ऐसे में शाहरुख खान के बर्थडे पर उनके फैंस और सेलेब्स जन्मदिन की खास बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर शाहरुख खान को ऑस्कर अकेडमी ने भी याद किया है.
ऑस्कर अकेडमी ने शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, काजोल, करीना कपूर, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन स्टारर फैमिली ड्रामा फिल्म कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान के एंट्री सीन को शेयर कर इसे शानदार बताया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, मां मन हमेशा सही साबित होता है'. अब इस वीडियो पर शाहरुख खान के फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा है, माय नेम इज खान के लिए शाहरुख खान को ऑस्कर मिले. इस वीडियो पर एक और फैन ने लिखा है, सिर्फ किंग खान, शाहरुख खान जैसा अब कोई दोबारा नहीं आएगा. एक और लिखता है, ये तो बहुत बढ़िया सीन है.