दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'तंगलान' की ट्रेडिशनल सक्सेस पार्टी, चियान विक्रम ने अपने हाथ से खुद परोसा खाना - Thangalaan success party - THANGALAAN SUCCESS PARTY

Thangalaan Traditional Success Party : 'तंगलान' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के पास पहुंच चुकी है और अब विक्रम ने फिल्म के क्रू मेंबर और उनकी फैमिली को सक्सेस पार्टी दी है. देखें वीडियो .

Thangalaan traditional success party
'तंगलान' की ट्रेडिशनल सक्सेस पार्टी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 28, 2024, 3:03 PM IST

चेन्नई :साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'तंगलान' की सक्सेस इन्जॉय कर रहे हैं. पा. रंजीत के निर्देशन में बनी माइथोलॉजी फिल्म तंगलान बीती 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. विक्रम और तंगलान की पूरी टीम फिल्म की सक्सेस पार्टी कर रही है. वहीं, विक्रम ने तंगलान की ट्रेडिशनल सक्सेस पार्टी में लोगों को अपने हाथ खाना परोसा है.

'तंगलान' की ट्रेडिशनल सक्सेस पार्टी (VIDEO ETV Bharat)

तंगलान अब तक 70 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने जा रही है. फिल्म में विक्रम का रोल और उनका हार्ड वर्क जमकर सराहा जा रहा है. फिल्म में मालविका मोहनन और पार्वती भी अपने रोल में खूब छा रही हैं. जीवी प्रकाश का बैकग्राउंड म्यूजिक खूब हिट हो रहा है.

वहीं, तंगलान की सक्सेस के चलते फिल्म की क्रू टीम और उनकी फैमिली को ट्रेडिशनल पार्टी दी गई है. वहीं, तंगलान स्टार ने सक्सेस पार्टी में पहुंचकर सभी को चौंकाया और अपने हाथ से खाना परोसा. तंगलान की सक्सेस पार्टी का खाना मशहूर शेफ माधापत्ती रंगराज ने बनाया था.

हिंदी में कब रिलीज होगी तंगलान

बता दें, विक्रम की फैन फॉलोइंग हिंदी पट्टी में भी कम नहीं हैं. हिंदी पट्टी के दर्शंको के बीच विक्रम फिल्म अपरिचित और आई के लिए मशहूर हैं. अब विक्रम के हिंदी पट्टी के फैंस को उनकी फिल्म तंगलान की रिलीज का इंतजार है. तंगलान हिंदी की नॉर्थ मार्केट में 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details