दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

थलापति विजय और सामंथा रुथ प्रभु बने मोस्ट पॉपुलर स्टार, लिस्ट में पीछे छूटे शाहरुख, प्रभास, आलिया - most popular star in India - MOST POPULAR STAR IN INDIA

Most Popular Star in India : ऑर्मैक्स मीडिया ने मोस्ट पॉपुलर स्टार ऑफ इंडिया की अगस्त की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें मेल और फीमेल स्टार्स की इस लिस्ट में इस बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री का कब्जा हुआ है.

most popular star in India
मोस्ट पॉपुलर स्टार (Movie Poster/ANI Video)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 23, 2024, 12:22 PM IST

मुंबई :ऑर्मैक्स मीडिया ने अगस्त 2024 की मोस्ट पॉपुलर स्टार इन इंडिया की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार मोस्ट पॉपुलर स्टार की लिस्ट में साउथ स्टार्स ने टॉप पर कब्जा जमाया है. इससे पहले आलिया भट्ट ने फीमेल स्टार और प्रभास ने मेल स्टार में सबको पछाड़ा था. अब अगस्त की लिस्ट में पासा पलट गया है और शाहरुख खान, सलमान, आलिया और प्रभास लिस्ट में नीचे रह गए हैं.

मोस्ट पॉपुलर मेल स्टार

1. थलापति विजय

2. प्रभास

3. शाहरुख खान

4. जूनियर एनटीआर

5. महेश बाबू

6. अजित कुमार

7. अल्लू अर्जुन

8. अक्षय कुमार

9. राम चरण

10. सलमान खान

थलापति विजय के बारे में बता दें कि इन दिनों साउथ सुपरस्टार की फिल्म गोट बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म बीती 5 सितंबर को रिलीज हुई थी और अब तक धूम मचा रही है. विजय की आखिरी फिल्म 69 (अनटाइल्ड) है, इसके बाद विजय राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे.

मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार

1. सामंथा रुथ प्रभु

2. आलिया भट्ट

3. दीपिका पादुकोण

4. नयनतारा

5. काजल अग्रवाल

6. श्रद्धा कपूर

7. तृषा कृष्णन

8. कैटरीना कैफ

9. रश्मिका मंदाना

10. कियारा आडवाणी

वहीं, सामंथा रुथ प्रभु फिल्म 'पुष्पा' में आइटम सॉन्ग ऊं अंटावा से फेमस हुई हैं. इसके बाद सामंथा को कई बॉलीवुड और साउथ प्रोजेक्ट में देखा गया है. सामंथा ने अपनी मेंटल हेल्थ को ठीक करने के लिए फिल्मों से एक साल का ब्रेक भी लिया था. अब सामंथा बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन संग सीरीज सिटाडेल:हनी-बनी से चर्चा में हैं. यह सीरीज नवंबर में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

WATCH: नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की सगाई के बाद सामंथा को आया शादी का प्रपोजल, एक्ट्रेस ने कहा- मुझे... - Samantha Ruth Prabhu Marriage


GOAT के लिए थलापति विजय फिल्म के बजट की ली आधी फीस, शाहरुख और सलमान भी नहीं दूर-दूर तक! - Thalapathy Vijay


थलापति 69: विजय की लास्ट मूवी का धांसू पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - Thalapathy Vijay


ABOUT THE AUTHOR

...view details