हैदराबाद:पॉलिटिक्स में डेब्यू करने वाले तमिल सुपरस्टार अपनी आखिरी फिल्म थलापति 69 के साथ फिल्मों को अलविदा कहेंगे. इसीलिए फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. फिल्म के अनाउंसमेंट के दिन से ही दर्शक फिल्म की हर एक अपडेट का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. अब आखिरकार विजय ने इस इंतजार को खत्म करते हुए फाइनली 'थलापति 69' से पहली झलक दिखाने का फैसला किया है.
कब सामने आएगी थलापति 69 की पहली झलक
केवीएन प्रोडक्शन ने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर विजय की आखिरी फिल्म का अपडेट शेयर करते हुए बताया कि फिल्म 69% पूरी हो चुकी है. इसी के साथ इसका फर्स्ट लुक रिपब्लिक डे के मौके पर 26 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा. इस अपडेट के साथ केवीएन प्रोडक्श ने विजय की अब तक की तमाम फिल्मों को मिलाकर एक शानदार वीडियो बनाया जिसमें 'थलापति 69' समेत उनकी फिल्मों की झलक है.
विजय की आखिरी फिल्म है 'थलापति 69'