हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार रजनीकांत आज 22 अप्रैल को अपने फैंस को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. एक्टर की आज अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म थलाइवर 171 का टीजर रिलीज होने जा रहा है. विक्रम और मास्टर जैसी दमदार फिल्में बनाने वाले नौजवान डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने बनाया है. यह पहली बार है जब लोकेश थलाइवा संग काम कर रहे है. कमल हासन और थलापति विजय के साथ लोकेश पहले ही ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं और अब गारंटी है कि लोकेश और रजनीकांत की फिल्म थलाइवर 171 बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी.
अब इस फिल्म से साउथ और बॉलीवुड में एक्टिव एक्ट्रेस श्रुति हासन का नाम जुड़ चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो श्रुति फिल्म में रजनीकांत की बेटी का रोल प्ले करेंगी. हालांकि मेकर्स ने इस पर अपनी मुहर नहीं लगाई है लेकिन कहा फिल्म में श्रुति की एंट्री पक्की मानी जा रही है.
आज शाम मिलेगा तोहफा
बता दें, आज शाम 6 बजे रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवर 171 (अनटाइटल) का टीजर रिलीज होगा. लोकेश कनगराज ने एक पोस्टर शेयर कर लिखा है, D.I.S.C.O कल शाम 6 बजे. बता दें, टीजर के साथ-साथ फिल्म के नाम का भी एलान होगा. वहीं, रजनीकांत के फैंस को फिल्म की नई अपडेट का बेसब्री से इंतजार है.