दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' के साथ हुआ बड़ा धोखा, टिकट बुकिंग में हुई इतनी बड़ी चूक - Kalki Or Kalki 2898 AD - KALKI OR KALKI 2898 AD

Kalki Or Kalki 2898 AD: प्रभास की अपमकिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी के लिए टिकट बुक करते समय लोगों से बड़ी भूल हो गई है. दर्शकों ने कल्कि 2898 एडी की बजाय कल्कि के लिए टिकट बुक करा ली है.

Kalki 2898 AD
'कल्कि 2898 एडी' (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 24, 2024, 3:22 PM IST

हैदराबाद : तेलुगू एक्टर डॉ. राजशेखर स्टारर फिल्म कल्कि (2019) को लेकर काफी मजेदार खबर आ रही है. साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी और राजशेखर की फिल्म कल्कि को लेकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा कन्फ्यूजन हो गया है. दर्शकों ने प्रभास की कल्कि 2989 एडी समझकर राजशेख की कल्कि के टिकट बुक करा लिया और अब फिल्म कल्कि के शो हाउसफुल जा रहे हैं.

यह गलती उस वक्त हुई जब बुक माई शो ने प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी की बजाय राजशेखर की फिल्म कल्कि की टिकट बेचना शुरू कर दिया. अब इस पूरे मामले में फिल्म कल्कि 2898 एडी के एक्टर राजशेखर ने रिएक्ट किया है. एक्टर ने अपने एक्स पोस्ट में इस गलती को दर्शाया है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में राजशेखर ने लिखा है, इस मिक्सअप पर उनके पास कुछ करने और बोलने को नहीं है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजशेखर की फिल्म कल्कि के 20 शो की टिकट बिक चुकी हैं. एक्टर ने लिखा है, इसमें मेरा कोई कनेक्शन नही है, मजाक कर रहा हूं, प्रभास और नाग अश्विन को मेरी शुभकामनाएं, आशा करता हूं कि आपकी कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचे.

वहीं, एक यूजर ने अपनी टिकट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें फिल्म कल्कि के एक्टर राजशेखर का पोस्टर दिख रहा है. वहीं, बुकमाईशो ने भरोसा दिलाया है कि यह गलती सुधारी जाएगी और कल्कि के टिकट कल्कि 2898 एडी में ट्रांसफर किए जाएंगे.

बता दें, राजशेखर की कल्कि 28 जून 2019 में रिलीज हुई थी और वहीं प्रभास की कल्कि 2898 एडी आगामी 27 जून को रिलीज होने जा रही है. कल्कि 2898 एडी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को बनाने में उन्हें 5 साल का समय लगा है. फिल्म सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें :

'कल्कि 2898 एडी' की हिंदी दर्शकों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू, टिकट सेल में अबतक 6 करोड़ का आंकड़ा पार - Kalki 2898 AD Hindi Advance Booking


WATCH: मथुरा से 'कल्कि 2898 एडी' का नए गाने का प्रोमो लॉन्च, घाट पर सजी महफिल - kalki 2898 AD


ABOUT THE AUTHOR

...view details