दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PHOTOS: माथे पर तिलक, गले में लाल चुनरी, तमन्ना भाटिया ने परिवार संग किए माता कामाख्या के दर्शन - तमन्ना भाटिया गुवाहाटी

Tamannaah Bhatia Guwahati: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने परिवार कामाख्या माता का दर्शन करने के लिए गुवाहाटी गई है. बुधवार को एक्ट्रेस ने मंदिर से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 9:14 PM IST

मुंबई: तमन्ना भाटिया अपने सोशल मीडिया पर वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर राम लला की आरती की तस्वीरें साझा की. वहीं, आज, 24 जनवरी को एक्ट्रेस ने गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर से तस्वीरों की सीरीज साझा की है. इस धार्मिक यात्रा में उनके साथ उनका परिवार भी था.

तमन्ना भाटिया ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट धार्मिक यात्रा की तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'अपने लव वन्स के साथ पवित्र क्षण'. उन्होंने अपने फैमिली के साथ कामाख्या माता मंदिर में दर्शन किये. येलो कलर के सलवार सूट, गले में माला और माथे पर कुमकुम लगाए तमन्ना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

पहली तस्वीर में उन्हें परिवार के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं, दूसरी तस्वीर के लिए उन्होंने अपनी सोलो फोटो को चुना है. तीसरी तस्वीर में उन्हें पूजा करते हुए देखा जा सकता है. आखिरी में उन्होंने एक शॉर्ट क्लिप को जोड़ा है.

असम के गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर, देवी कामाख्या को समर्पित एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थल है. नीलाचल पहाड़ी के ऊपर स्थित, यह भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित शक्तिपीठों में से एक है.

तमन्ना भाटिया का वर्क फ्रंट
तमन्ना भाटिया के पाइपलाइन में 'स्त्री 2' है, जिसमें वह एक डांस नंबर में नजर आएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तमन्ना इस फिल्म में भी एक पेपी डांस नंबर की धुन पर थिरकती नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details