मुंबई: तमन्ना भाटिया अपने सोशल मीडिया पर वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर राम लला की आरती की तस्वीरें साझा की. वहीं, आज, 24 जनवरी को एक्ट्रेस ने गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर से तस्वीरों की सीरीज साझा की है. इस धार्मिक यात्रा में उनके साथ उनका परिवार भी था.
तमन्ना भाटिया ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट धार्मिक यात्रा की तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'अपने लव वन्स के साथ पवित्र क्षण'. उन्होंने अपने फैमिली के साथ कामाख्या माता मंदिर में दर्शन किये. येलो कलर के सलवार सूट, गले में माला और माथे पर कुमकुम लगाए तमन्ना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
पहली तस्वीर में उन्हें परिवार के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं, दूसरी तस्वीर के लिए उन्होंने अपनी सोलो फोटो को चुना है. तीसरी तस्वीर में उन्हें पूजा करते हुए देखा जा सकता है. आखिरी में उन्होंने एक शॉर्ट क्लिप को जोड़ा है.