दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'तारक मेहता का उल्टा...' के 'टप्पू' और 'बबीता जी' ने की सगाई!, 9 साल छोटे राज संग फेरे लेंगी मुनमुन दत्ता? - munmun dutta raj anadkat engaged

टीवी के फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता और टप्पू का किरदार निभाने वाले राज आनदकट ने सगाई कर ली है. बता दें राज मुनमुन से 9 साल छोटे हैं और दोनों के अफेयर की खबरें काफी टाइम से सुर्खियों में हैं.

Munmun Dutta
मुनमुन दत्ता

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 13, 2024, 6:31 PM IST

मुंबई: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के स्टार्स मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 36 वर्षीय मुनमुन और 27 वर्षीय राज ने इस महीने की शुरुआत में अपने-अपने परिवारों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं. जहां मुनमुन फेमस सिटकॉम में बबीता का रोल प्ले करती हैं वहीं राज शो में दिलीप जोशी यानि जेठालाला के बेटे टप्पू का रोल प्ले कर चुके हैं. राज ने दिसंबर 2022 में शो को छोड़ा था.

प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने की सगाई!

स्टार्स के करीबी सूत्र ने हमें बताया कि मुनमुन और राज ने मुंबई के बाहर एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली. अभी कुछ दिन पहले ही दोनों की सगाई हुई थी. जाहिर तौर पर दोनों ने वडोदरा (गुजरात) में एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं. मुनमुन और राज के परिवारों ने उनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया है और इस प्राइवेट सेरेमनी में दोनों के परिवार मौजूद थे.

दोनों ने डेटिंग की अफवाहों को किया था खारिज

राज के तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शामिल होने के बाद से वे दोनों डेटिंग कर रहे हैं. सेट पर सभी को इसके बारे में पता था. दरअसल, कुछ लोगों को यकीन था कि मुनमुन और राज आखिरकार शादी कर लेंगे. इसलिए, यह चौंकाने वाली बात नहीं है कि उन्होंने अब सगाई कर ली है. हालांकि कुछ टाइम पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी डेटिंग की अफवाहों को खारिज किया था.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details