मुंबई:अफगानिस्तान ने मंगलवार को सेंट विंसेंट में अपने अंतिम सुपर आठ मैच में बांग्लादेश पर आठ रन की जीत (डीएलएस) के साथ 2024 आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराया है. अफगानिस्तान ग्रुप 1 से क्वालीफायर के रूप में भारत के साथ शामिल हो गया. वहीं, बांग्लादेश की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. अफगानिस्तान की जीत और ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने की खुशी ना सिर्फ अफगानी को है बल्कि भारतीय सेलेब्स को भी है.
बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की शानदार जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स की प्रतिक्रिया सामने आई है. सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए विजयी टीम को बधाइयां दी हैं. सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अफगानिस्तान टीम के ऑलराउंडर राशिद खान की तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में क्रिकेटर की तारीफ करते हुए लिखा है, 'बधाई हो मेरे भाई राशिद. वेल डन भाई.'
आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान टीम की तारीफ की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'ऑस्ट्रेलिया की तैसी हो गई है इस वर्ल्ड कप में. अच्छा खेला अफगानिस्तान.'