दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : देओल ब्रदर्स सनी और बॉबी ने किया मतदान, 'तारा सिंह' ने पैप्स से पूछा- तुमने वोट डाला या नहीं - Sunny and Bobby Deol

Lok Sabha Election 2024 Fifth Phase : मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए बॉलीवुड स्टार्स का पोलिंग बूथ पर सुबह से जमावड़ा लगा हुआ है और अब सनी देओल और बॉबी देओल ने भी अपना वोट डाल दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 20, 2024, 4:31 PM IST

मुंबई : लोकसभा चुनाव 2024 सात चरण में हो रहे हैं और आज 20 मई को इसका आधा चरण पूरा कर चुका है. देश में आज आठ राज्यों में पांचवें चरण में चुनाव हो रहे हैं, जिसमें महाराष्ट्र का सबसे बड़ा आर्थिक शहर मुंबई में भी वोटिंग जारी है. मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए बॉलीवुड स्टार्स का पोलिंग बूथ पर सुबह से जमावड़ा लगा हुआ है और अब सनी देओल और बॉबी देओल ने भी अपना वोट डाल दिया है.

सनी देओल (Sunny Deol - Instagram)

देओल ब्रदर्स ने डाला वोट

सनी देओल और बॉबी देओल को मुंबई पोलिंग बूथ पर देखा गया है. पहले सनी और फिर बॉबी ने अपना वोट डाला. वहीं, मीडियाकर्मी से रूबरू होते हुए सनी देओल ने उनसे पूछा क्या तुम सभी ने अपना वोट डाला या नहीं. सनी अपनी कार से अपने हैट लुक में पहुंचे थे. वहीं, बॉबी भी हैट लगाकर अपने ही स्टाइल में पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे.

सनी और बॉबी का वर्कफ्रंट

सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड के 'तारा सिंह' फिल्म लाहौर 1947 और सफर से चर्चा में हैं. फिल्म में लाहौर 1947 के प्रोड्यसूर आमिर खान हैं और इस फिल्म को राजकुमार संतोष डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा सनी देओल फिल्म गदर 3 से भी सुर्खियों में हैं.

वहीं, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' से धमाका करने के बाद बॉबी के फैंस को उन्हें फिल्म के दूसरे पार्ट 'एनिमल पार्क' में देखने का इंतजार है. इसके अलावा बॉबी के झोली फिल्म साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा भी है, जिसमें वह विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं.

हाल ही में देओल ब्रदर्स को कॉमेडियन के सरताज कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में साथ में देखा गया था. यहां दोनों ही स्टार्स ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बात की थी.

ये भी पढ़ें :

WATCH: 'आंखों पर काला चश्मा और व्हाईट कुर्ती', पति सैफ संग वोट डालने पहुंचीं 'बेबो', आमिर खान ने एक्स वाइफ संग किया मतदान - Lok Sabha Election 2024


WATCH : रणबीर कपूर ने लाइन में लगकर डाला वोट, कुछ इस लुक में दिखे 'एनिमल' स्टार - Ranbir Kapoor


पत्नी गौरी और बच्चे आर्यन-सुहाना खान संग शाहरुख खान ने डाला वोट, छोटे बेटे अबराम भी आए नजर - Shah Rukh Khan

ABOUT THE AUTHOR

...view details