दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'स्त्री 2' समेत 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर इन 6 फिल्मों की अग्नि परीक्षा, जानें कौन करेगी सबसे ज्यादा कमाई - Box Office Prediction

Box Office Prediction : स्त्री 2, खेल खेल में, वेदा और साउथ फिल्म तंगलान समेत ये 6 बड़ी हिंदी और साउथ सिनेमा की फिल्मों की कल 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर अग्नि परीक्षा होने जा रही हैं.

Box Office Prediction
बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन (Movie Poster/ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 14, 2024, 10:37 AM IST

हैदराबाद:इस 15 अगस्त बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसमें बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की दोनों ही फिल्में शामिल हैं. बॉलीवुड से स्त्री 2 और साउथ सिनेमा से तंगलान पर दर्शकों को सबसे ज्यादा नजर है. इस 15 अगस्त तकरीबन 5 से ज्यादा फिल्में रिलीज होने जा रही है. आइए जानते हैं ये फिल्में ओपनिंग डे पर क्या कमाल करने जा रही हैं और एडवांस बुकिंग में इनका कितना कलेक्शन हो गया है.

  • बॉलीवुड से रिलीज होने वाली फिल्में

स्त्री 2- (राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी)

खेल-खेल में (अक्षय कुमार, फरदीन खान, आदित्य सील, एमी विर्क, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, प्रज्ञा जायसवाल)

वेदा- (जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ)

  • साउथ सिनेमा से रिलीज होने वाली फिल्में

तंगलान- (विक्रम और मालविका मोहनन)

डबल आईस्मार्ट शंकर- (राम पोथिनेनी- संजय दत्त)

मिस्टर बच्चन- ( रवि तेजा, भाग्यश्रील बोर्स, रश्मिका मंदाना)

नूनाकुझी - ( बेसिल जोसेफ, ग्रेस एंटनी)

रघु ताथा- ( कीर्ति सुरेश)

भैरती रणंगल (शिव राजकुमार)

'स्त्री 2' का ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग और कलेक्शन

बता दें, आज 14 अगस्त शाम 7.30 बजे से स्त्री 2 के नाइट शो की शुरुआत होगी. स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग में इन सभी फिल्मों से सबसे ज्यादा कमाई की है. फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, स्त्री 2 ने 9717 शो के लिए अब तक 3,81,878 टिकट नेशनल चेन में सेल कर दिये हैं. इससे फिल्म की कमाई 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो चुकी है. फिल्म 15 अगस्त को 50 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने जा रही है. गौरतलब है कि ओपनिंग डे की बुकिंग में स्त्री 2 ने फाइटर (1.44 लाख एडवांस बुकिंग) और कल्कि 2898 एडी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब फिल्म डंकी का रिकॉर्ड भी टूटने जा रहा है. वहीं, साल 2024 में हिंदी सिनेमा से स्त्री 2 सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है. स्त्री 2 एडवांस बुकिंग में सलमान खान की टाइगर 3 और रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

'खेल-खेल में' का ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग और कलेक्शन

सैकनिल्क के अनुसार, अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म खेल-खेल में ने 2711 शो के लिए अभी तक नेशनल चेन में 15 हजार टिकट ही सेल की हैं, जिससे उसकी 55 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई हो चुकी है. खेल-खेल में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अनुमानित 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. वहीं, फिल्म ने पहले दिन के लिए 32 लाख रुपये की टिकट सेल की है.

'वेदा' का ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग और कलेक्शन

वहीं, जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ स्टार एक्शन ड्रामा फिल्म वेदा 2500 शो पर चलने वाली है. वहीं, वेदा की खेल-खेल में के मुकाबले डे 1 के लिए प्री सेल 18.75 फीसदी ज्यादा है. वहीं, वेदा ने आज 14 अगस्त तक 3603 शो के लिए 23138 टिकट सेल कर दिए हैं, जिसे उसकी 56,57,231 रुपये की कमाई हो चुकी है.

'तंगलान' का ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग और कलेक्शन

साउथ सिनेमा से बड़ी फिल्म तंगलान रिलीज होने जा रही है. इसमें अपरिचित स्टार चियान विक्रम लीड रोल करने जा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में मालविका मोहनन नजर आएंगी. पा रंजित के डायरेक्शन में बनी फिल्म तंगलान प्री-सेल्स में 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म की एडवांस बुकिंग 10 अगस्त से चालू है. 100 से 150 करोड़ रुपये बजट में तैयार हुई 15 अगस्त को रिलीज होने जा रहीं साउथ फिल्मों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करेगी.

'मिस्टर बच्चन' का ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग और कलेक्शन

हरीश शंकर के डायरेक्शन में बनी क्राइम ड्रामा फिल्म मिस्टर बच्चन के आज 14 अगस्त को पेड नाइट शो होने जा रहे हैं. वहीं, फिल्म 15 अगस्त को सभी थिएटर्स पर पहुंच जाएगी. बता दें, मिस्टर बच्चन अजय देवगन की फिल्म रेड का ऑफिशियल रीमेक माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन के लिए टिकट सेल 30 लाख रुपये कमा लिए हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश में फिल्म ने 26 लाख से ज्यादा की कमाई कर ली है. मिस्टर बच्चन की 17 हजार से ज्यादा टिकट देशभर में सेल हो चुकी हैं. वहीं, फिल्म पहले दिन 8 से 10 करोड़ रुपये कमाने जा रही है.

'डबल आईस्मार्ट शंकर' का ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग और कलेक्शन

राम पोथिनेनी और संजय दत्त स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म डबल आईस्मार्ट शंकर भी बॉक्स ऑफिस छाती नजर आ रही है. ट्रैक बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 77,110 टिकट सेल कर 1.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म के देशभर में 1163 शो चलने जा रहे हैं. फिल्म पहले दिन मोटा कलेक्शन करती दिख रही है.

ये भी पढे़ं :

श्रद्धा-राजकुमार की 'स्त्री 2' ने एडवांस बुकिंग में इन फिल्मों को पछाड़ा, डे 1 पर इतना कर सकती है कलेक्शन! - stree 2 advance booking


एडवांस बुकिंग: अक्षय की 'खेल-खेल में' और जॉन की 'वेदा' से आगे निकली 'स्त्री 2', जानें अभी तक कितनी की कमाई - Rajkummar Rao Shraddha Kapoor


चियान विक्रम की 'थंगलान' ने प्री बुकिंग सेल्स में मचाया धमाल, जानें कितनी हुई कमाई - Thangalaan


ABOUT THE AUTHOR

...view details