हैदराबाद:इस 15 अगस्त बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसमें बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की दोनों ही फिल्में शामिल हैं. बॉलीवुड से स्त्री 2 और साउथ सिनेमा से तंगलान पर दर्शकों को सबसे ज्यादा नजर है. इस 15 अगस्त तकरीबन 5 से ज्यादा फिल्में रिलीज होने जा रही है. आइए जानते हैं ये फिल्में ओपनिंग डे पर क्या कमाल करने जा रही हैं और एडवांस बुकिंग में इनका कितना कलेक्शन हो गया है.
- बॉलीवुड से रिलीज होने वाली फिल्में
स्त्री 2- (राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी)
खेल-खेल में (अक्षय कुमार, फरदीन खान, आदित्य सील, एमी विर्क, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, प्रज्ञा जायसवाल)
वेदा- (जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ)
- साउथ सिनेमा से रिलीज होने वाली फिल्में
तंगलान- (विक्रम और मालविका मोहनन)
डबल आईस्मार्ट शंकर- (राम पोथिनेनी- संजय दत्त)
मिस्टर बच्चन- ( रवि तेजा, भाग्यश्रील बोर्स, रश्मिका मंदाना)
नूनाकुझी - ( बेसिल जोसेफ, ग्रेस एंटनी)
रघु ताथा- ( कीर्ति सुरेश)
भैरती रणंगल (शिव राजकुमार)
'स्त्री 2' का ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग और कलेक्शन
बता दें, आज 14 अगस्त शाम 7.30 बजे से स्त्री 2 के नाइट शो की शुरुआत होगी. स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग में इन सभी फिल्मों से सबसे ज्यादा कमाई की है. फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, स्त्री 2 ने 9717 शो के लिए अब तक 3,81,878 टिकट नेशनल चेन में सेल कर दिये हैं. इससे फिल्म की कमाई 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो चुकी है. फिल्म 15 अगस्त को 50 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने जा रही है. गौरतलब है कि ओपनिंग डे की बुकिंग में स्त्री 2 ने फाइटर (1.44 लाख एडवांस बुकिंग) और कल्कि 2898 एडी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब फिल्म डंकी का रिकॉर्ड भी टूटने जा रहा है. वहीं, साल 2024 में हिंदी सिनेमा से स्त्री 2 सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है. स्त्री 2 एडवांस बुकिंग में सलमान खान की टाइगर 3 और रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.
'खेल-खेल में' का ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग और कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार, अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म खेल-खेल में ने 2711 शो के लिए अभी तक नेशनल चेन में 15 हजार टिकट ही सेल की हैं, जिससे उसकी 55 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई हो चुकी है. खेल-खेल में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अनुमानित 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. वहीं, फिल्म ने पहले दिन के लिए 32 लाख रुपये की टिकट सेल की है.