दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अब 'गदर 2' का तोड़ा ये रिकॉर्ड तोड़ेगी 'स्त्री 2', बनेगी इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म - Stree 2 Box Office Day 22 - STREE 2 BOX OFFICE DAY 22

Stree 2 beats Gadar 2 : स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में स्त्री 2 ने चौथा स्थान पा लिया है. स्त्री 2 ने गदर 2 को इस लिस्ट में एक पायदान नीचे खिसका दिया है और इन तीनों के रिकॉर्ड टूटने की बारी है.

Stree 2 VS Gadar 2
स्त्री 2 और गदर 2 (Movie Posters)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2024, 5:29 PM IST

हैदराबाद :श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने तीन हफ्ते पूरे कर लिये हैं. इन हफ्तों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. स्त्री 2 के मेकर्स ने 18 दिनों का ऑफिशयल आंकड़ा शेयर किया है. इसमे फिल्म ने इंडिया में 502 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. स्त्री 2 ने अपनी वीकेंड की कमाई से केजीएफ 2 और बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

सैकनिल्क के अनुसार स्त्री 2 ने 21वें दिन 5.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसी के चलते फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 520.73 करोड़ रुपये का हो गया है. वहीं, फिल्म स्त्री 2 अब गदर 2 (525.45 करोड़ रुपये) के घरेलू कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ने जा रही है.

  • टॉप घरेलू कलेक्शन फिल्में

1. जवान - 643.87 करोड़ रु.

2. एनिमल- 556 करोड़ रु.

3. पठान- 543.05 करोड़ रु.

4. गदर 2- 525.45 करोड़ रु.

5. स्त्री 2- 520.73 करोड़ रु.

6. बाहुबली 2- 510.99 करोड़ रु.

7. केजीएफ-2- 434.70 करोड़ रु.

  • स्त्री 2' डे वाइज नेट घरेलू कमाई

डे: 21- 5.6 करोड़ रुपये

डे: 20- 5.5 करोड़ और

डे: 19- 6.75 करोड़,

डे: 18- 22 करोड़ रुपये

डे: 17- 16.5 करोड़ रुपये

डे : 16- 8.5 करोड़ रुपये

डे:15- 8.5 करोड़ रुपये (दूसरा गुरुवार) (सैकनिल्क)

डे : 14 - 9.25 करोड़ (दूसरा बुधवार)

डे : 13- 11.75 करोड़ ( दूसरा मंगलवार)

डे: 12- 20.2 करोड़ रुपये (दूसरा सोमवार)

डे: 11 -40.7 करोड़ रु. (दूसरा रविवार)

डे : 10 - 33.8 करोड़ रु. (दूसरा शनिवार)

डे : 9 - 19.3 करोड़ रु. (दूसरा शुक्रवार)

डे : 8 - 18.2 करोड़ रु. (दूसरा गुरुवार)

डे : 7 - 20.4 करोड़ रु. (बुधवार)

डे : 6 - 26.8 करोड़ रु. (मंगलवार)

डे : 5 - 35.8 करोड़ रु. (पहला सोमवार)

डे : 4 - 58.2 करोड़ रु. (रविवार)

डे : 3 - 45.7 करोड़ रु. (शनिवार)

डे : 2 - 35.3 करोड़ रु. (शुक्रवार)

डे : 1 - 64.8 करोड़ रु. (गुरुवार)

पहला वीकेंड (चार दिनों का) कलेक्शन- 194.6 करोड़

दूसरा वीकेंड (तीन दिनों का) कलेक्शन- 93.8 करोड़

दूसरा वीकेंड (तीन दिनों का) कलेक्शन- 45.75 करोड़

साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्में

कल्कि 2898 एडी - 1040.15 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड), हिंदी नेट कलेक्शन 293.13 करोड़ रुपये

स्त्री 2- 703.25 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड), हिंदी नेट कलेक्शन 520.73 करोड़ रुपये

फाइटर- 358.89 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड), हिंदी नेट कलेक्शन 212.79 करोड़ रुपये

शैतान- 213.79 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड), हिंदी नेट कलेक्शन 148.21 करोड़ रुपये

मुंज्या- 126.03 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड), हिंदी नेट कलेक्शन- 121.03 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें :

दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी 'स्त्री 2', तोड़ा 'बाहुबली 2' और 'गदर 2' का रिकॉर्ड - Stree 2 box office Day 15


500 करोड़ी क्लब में एंट्री करने वाली छठी फिल्म बनी 'स्त्री 2', अब 'बाहुबली 2' को लिस्ट से करेगी बाहर - Stree 2 500cr club movie


बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही श्रद्धा-राजकुमार की 'स्त्री 2', 700 करोड़ी क्लब से इतने कदम दूर - Stree 2 Collection Day 19


ABOUT THE AUTHOR

...view details