हैदराबाद :हॉरर कॉमेडी जोनर की हिट फिल्मों में से एक 'स्त्री' का सीक्वल 'स्त्री 2' रिलीज के लिए तैयार है. स्त्री 2 के आज शाम 7.30 बजे से स्पेशल शो शुरू होने जा रहे हैं. वहीं, फिल्म स्त्री 2 कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की खेल-खेल में और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी. वहीं, 'स्त्री 2' का लेकर फैंस के बीच बड़ा बज बना हुआ है. फिल्म ए़डवांस बुकिंग में पहले ही इन फिल्मों से बेहद आगे निकल चुकी है. साल 2018 में फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल 'स्त्री 2' इन पांच बातों से अपनी ओर दर्शकों को खींच रही है.
1. राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी
श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म स्त्री 2 को देखने की सबसे बड़ी वजह में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट है, जिसने फिल्म के पहले पार्ट में शानदार काम किया था. वहीं, राजकुमार का 'विक्की' और पंकज त्रिपाठी का रुद्रा का रोल दर्शकों को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट कर रहा है. इन दोनों स्टार की कॉमिक टाइमिंग बड़ी जबरदस्त है. इनके स्क्रीन पर आते ही दर्शक की हंसी छूट जाती है.
2. श्रद्धा कपूर का मायावी कैरेक्टर
'स्त्री' के रोल में श्रद्धा कपूर ने ग्लैमर के साथ-साथ खूबसूरती की भी तड़का लगाया है. स्त्री 2 में श्रद्धा का रोल बहुत ही मिस्ट्रीफुल है. दर्शक अब हैरान होने वाले हैं कि स्त्री 2 में कौन है, जो 'सरकटे' का साथ देगी. स्त्री 2 में सरकटे का आंतक देखने को मिलेगा, फिल्म का प्लस प्वाइंट है.
3. रियलस्टिक वीएफएक्स
स्त्री 2 में शानदार और रियल दिखने वाले वीएफक्स भी नजर आएंगे. ट्रेलर में दिखा सरकटे का वीएफएक्स ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. सरकटे के वीएफएक्स से तैयार हुए सीन इतने रियलिस्टिक और ओरिजिनल लग रहे हैं कि दर्शक इसे पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. स्त्री 2 को और भी हॉरर करने के लिए सरकटे का एंगल जोड़ा गया है. ऐसे में दर्शक अब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कुंवारे लोगों की जान लेने वाली 'स्त्री' का फिल्म अब क्या रोल होगा.
4. अनएक्सपेक्टेड कैमियो
बता दें, स्त्री 2 में अनएक्सपेक्टेड कैमियो भी देखने को मिलने जा रहे हैं. इसमें फिल्म 'भेडि़या' स्टार वरुण धवन का नाम पहले ही जुड़ चुका है. वरुण एक गाने में नजर आए हैं, फिल्म में उनका रोल क्या होगा, यह देखना बाकी है. वहीं, फिल्म 'मुंज्या' की झलक भी इसमें देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो स्त्री 2 में अक्षय कुमार और कृति सेनन का भी कैमियो बताया जा रहा है.