'स्त्री 2' का सुपर संडे, पहले रविवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बनी श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी ड्रामा - Stree 2 Box Office Collection Day 4 - STREE 2 BOX OFFICE COLLECTION DAY 4
Stree 2 Box Office Collection Day 4: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2' ने रिलीज के पहले वीकेंड पर ताबड़तोड़ कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, स्त्री 2 पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बनकर उभरी है.
मुंबई: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले 4 दिनों में 200 करोड़ के करीब नेट कलेक्शन के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने रिलीज के पहले वीकेंड यानी रविवार को 50 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया है. यह संभवतः 'जवान', 'एनिमल' और 'पठान' के बाद, पहले रविवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म है. फिल्म ने रविवार को जबरदस्त कमाई की है.
अमर कौशिक की निर्देशित फिल्म स्त्री 2 ने पहले वीकेंड में धमाल मचा दी है. फिल्म ने पहले रविवार को 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, हॉरर-कॉमेडी ने बीते रविवार को 58.2 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन सिर्फ 4 दिनों में लगभग 204 करोड़ हो गया है.
'स्त्री 2' वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
श्रद्धा कपूर और राजकुमार की हॉरर कॉमेडी ने पहले संडे को रिकॉर्ड कायम किया है. फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 283 करोड़ रुपये का कलेक्शन की है. वहीं, इंडिया में 'स्त्री 2' 204 करोड़ का टोटल नेट कलेक्शन करने में कामयाब रही है.
'स्त्री 2' का रिकॉर्ड ट्रेड एनालिस्ट निशित शॉ के मुताबिक, 'स्त्री 2' संभवतः जवान (71.63 करोड़ रुपये), एनिमल (63.46 करोड़ रुपये) और पठान (58.50 करोड़ रुपये) के बाद अब तक का पहले रविवार को चौथा सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म के पास 500 करोड़ तक पहुंचने का बाहरी मौका है.
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान चौथे दिन के कलेक्शन के साथ 'स्त्री 2' शैतान (148 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन) को पीछे छोड़कर साल की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ग्रॉसर बन गई है. चूंकि रक्षा बंधन के कारण सोमवार को भी छुट्टी है, इसलिए बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने का फिल्म के पास एक और मौका है. उम्मीद है कि फिल्म 5 दिनों के वीकेंड में 225 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करेगी. अगर यह अनुमान सही रहा तो पांचवें दिन तक यह फाइटर (212.75 करोड़ रुपये नेट) को पीछे छोड़कर 2024 की नंबर 1 बॉलीवुड ग्रॉसर बन जाएगी. अगर फिल्म को दर्शकों से ऐसे ही प्यार मिलता रहा तो यह कल्कि 2898 एडी (293 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन) को भी पीछे छोड़कर 2024 की सबसे बड़ी हिंदी ग्रॉसर बन जाएगी.