दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

GREAT! लोकसभा चुनाव 2024 में राजामौली ने दी बड़ी मिसाल, विदेश से सीधे पोलिंग बूथ पहुंच किया मतदान - SS Rajamouli - SS RAJAMOULI

S.S Rajamouli Lok Sabha Election 2024 : बाहुबली और RRR के डायरेक्टर ने लोकतंत्र के त्योहार चुनाव में अपना बड़ा योगदान दिया है. वह मतदान करने के लिए दुबई से फ्लाइट पकड़ सीधे पोलिंग बूथ पहुंचे और अपनी फैमिली संग वोट दिया.

SS Rajamouli
राजामौली (SS Rajamouli- Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 12:59 PM IST

Updated : May 13, 2024, 1:09 PM IST

हैदराबाद :एस.एस रााजमौली भी लोकतंत्र के पर्व चुनाव में मतदान का मतलब समझते हैं. इसलिए 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर ने दुबई से सीधे हैदराबाद पोलिंग बूथ पहुंच मतदान कर देश का जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा किया है. आज 13 मई को तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह से जारी है. इस कड़ी में राजामौली भी पीछे नहीं रहने वाले थे. डायरेक्टर तेलंगाना में मतदान से पहले दुबई में थे और वह वोट करने के लिए अपने सारे काम छोड़ लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अफरा-तफरी में दुबई से सीधे हैदराबाद पहुंचे.

दुबई से सीधे पोलिंग बूथ पहुंचे राजामौली

राजामौली ने तेलंगाना लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी और बेटे संग वोट डाला है और सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने पत्नी संग अपनी इंक्ड फिंगर शो कर रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर राजामौली ने लिखा ने लिखा है, दुबई से भागा...और एयरपोर्ट से सीधे पोलिंग बूथ की ओर दौड़ा, हालांकि थोड़ी थकान जरूर हुई,लेकिन काम हो गया, क्या आपने डाला अपना वोट?

बता दें, इस तस्वीर को राजामौली के बेटे ने क्लिक किया है और उसमें उनकी भी इंक्ड फिंगर दिख रही है. इसमें राजमौली अपनी पत्नी के साथ खड़े मुस्कुरा रहे हैं और अपनी इंक्ड फिंगर भी शो कर रहे हैं.

राजामौली का वर्कफ्रंट

राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'आरआरआर' से धमाका करने के बाद राजामौली अब 'टॉलीवुड के प्रिंस' महेश बाबू संग अपनी अगली फिल्म कर रहे हैं. इस फिल्म का राजमौली और महेश बाबू दोनों के फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें :

WATCH: Jr NTR, 'पुष्पा', चिरंजीवी ने डाला वोट, तेजा बोले- घर पर मत बैठो, वोट करो, वरना मत कहना सरकार अच्छी... - Lok Sabha Elections 2024

WATCH : तेलंगाना लोकसभा चुनाव 2024, अल्लू अर्जुन और जूनियर NTR के बाद नागा चैतन्य ने डाला वोट - Lok Sabha Election 2024

'हनु-मैन' के डायरेक्टर ने किया मतदान, इंक्ड फिंगर शो कर बोले- देश को मजबूत करेगा हमारा एक-एक वोट - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 13, 2024, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details