हैदराबाद :स्क्विड गेम सीजन 2 ट्रेलर का आज 27 नवंबर को ट्रेलर रिलीज हो गया है. स्क्विड गेम सीजन 1 से दुनियाभर में धमाका करने के बाद अब स्क्विड गेम सीजन 2 से मेकर्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म स्क्विड गेम का सीजन 2 कितना खतरनाक होग, ट्रेलर इसका सबूत दे रहा है. ट्रेलर से पता चलता है कि सीजन और भी ज्यादा खतरनाक, भयंकर और खौफनाक होने वाला है. वहीं, स्क्विड गेम सीजन 2 में 456 खिलाड़ियों की भी फिर एंट्री हो गई है, लेकिन इस बार खेल उल्टा होने जा रहा है.
एक्टर ली जुंग जई की फिल्म में एंट्री हुई है और हर खिलाड़ी के पास अपना अलग गेम होगा. वहीं, खेल में एक्स कपल, मां-बेटे की जोड़ी, मर्द जो महिला बनने के बहाने करेंगे और भी कई इंटरेस्टिंग कैरेक्टर्स नजर आने वाले हैं. स्क्विड गेम सीजन 2 के मेकर्स नेटफ्लिक्स ने आज तड़के सुबह (भारतीय समयानुसार) सीरीज का दिल दहला देने वाला ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर देखने में बड़ा खतरनाक है और कई कोरियन स्टार्स की सीरीज में एंट्री हुई है. सीरीज के अभी तक दो टीजर भी रिलीज हो चुके हैं, जिसे देखने के बाद दर्शकों के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि ट्रेलर में कुछ खास नहीं हैं, लेकिन नई स्टारकास्ट के चेहरे रिवील किए गए हैं.