दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'स्क्विड गेम सीजन 2' का ट्रेलर रिलीज, मौत के मनोरंजन का खेल और भी ज्यादा हुआ खौफनाक, नए स्टार्स की हुई एंट्री, अब बदले की बारी - SQUID GAME

स्क्विड गेम सीजन 2 ट्रेलर का धांसू ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. सीजन में कई स्टार्स की एंट्री हुई है. यहां देखें ट्रेलर.

Squid Game Season 2 Trailer
'स्क्विड गेम सीजन 2' (Series Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 27, 2024, 9:49 AM IST

हैदराबाद :स्क्विड गेम सीजन 2 ट्रेलर का आज 27 नवंबर को ट्रेलर रिलीज हो गया है. स्क्विड गेम सीजन 1 से दुनियाभर में धमाका करने के बाद अब स्क्विड गेम सीजन 2 से मेकर्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म स्क्विड गेम का सीजन 2 कितना खतरनाक होग, ट्रेलर इसका सबूत दे रहा है. ट्रेलर से पता चलता है कि सीजन और भी ज्यादा खतरनाक, भयंकर और खौफनाक होने वाला है. वहीं, स्क्विड गेम सीजन 2 में 456 खिलाड़ियों की भी फिर एंट्री हो गई है, लेकिन इस बार खेल उल्टा होने जा रहा है.

एक्टर ली जुंग जई की फिल्म में एंट्री हुई है और हर खिलाड़ी के पास अपना अलग गेम होगा. वहीं, खेल में एक्स कपल, मां-बेटे की जोड़ी, मर्द जो महिला बनने के बहाने करेंगे और भी कई इंटरेस्टिंग कैरेक्टर्स नजर आने वाले हैं. स्क्विड गेम सीजन 2 के मेकर्स नेटफ्लिक्स ने आज तड़के सुबह (भारतीय समयानुसार) सीरीज का दिल दहला देने वाला ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर देखने में बड़ा खतरनाक है और कई कोरियन स्टार्स की सीरीज में एंट्री हुई है. सीरीज के अभी तक दो टीजर भी रिलीज हो चुके हैं, जिसे देखने के बाद दर्शकों के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि ट्रेलर में कुछ खास नहीं हैं, लेकिन नई स्टारकास्ट के चेहरे रिवील किए गए हैं.

स्क्विड गेम सीजन 2 की कास्ट

ली जुंग जई, के अलावा स्क्विड गेम सीजन 2 में ली ब्यूंग हूं, वी हा जुन और गॉन्ग यू के रोल को निखारा गया है. वहीं, नई स्टारकास्ट में यिम सी-वॉन, कैंग हा न्यूल, पार्क ग्यु यॉन्ग, ली जिन युके, पार्क सुंग हूं, यंग डॉन्ग ग्युन, कंग अई सिम, ली डेविड, चोई स्यूंग ह्यूं, रोह जई वॉन, जो यू री और वॉन जी की एंट्री हुई है.

बता दें, स्क्विड गेम का पहला सीजन साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ था. पहला सीजन ग्लोबल हिट साबित हुआ था. पहले सीजन का अंत सियोंग जी हून के जीन के साथ हुआ था. अब तीन साल बाद वह फिर लौट रहा है. उसका उद्देश्य अपने सह-खिलाड़ियों की हत्या का बदला लेना और मनोरंजन के लिए खेले गए उनके स्वार्थी खेल का खुलासा करना है. स्क्विड गेम के दो और सीजन होंगे. सीजन 2 का प्रीमियर 26 दिसंबर, 2024 को होगा और उसके बाद 2025 में अंतिम सीजन होगा. कथित तौर पर शो के दोनों सीजन एक साथ शूट किए गए थे.

ये भी पढे़ं : WATCH: 'स्क्विड गेम' सीजन 2 का नया टीजर, बुरे सपनों और चैलेंज से जूझते हुए Lee Jung Jae ने खिलाड़ी नंबर 456 बनकर की वापसी - Squid Game Season 2 New Teaser

ABOUT THE AUTHOR

...view details