दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'दशहरा' की सक्सेस के बाद फिर एक्शन फॉर्म में लौटे नेचुरल स्टार नानी, 'सारिपोधा सनिवारम' से फर्स्ट लुक आउट - सारिपोधा सनिवारम फर्स्ट लुक

Nani upcoming film Saripodhaa Sanivaaram first look : साउथ सुपरस्टार नानी 'दशहरा' की सक्सेस के बाद एक बार फिर से एक्शन फॉर्म में लौट चुके हैं. नेचुरल स्टार की अपकमिंग फिल्म 'सारिपोधा सनिवारम' से फर्स्ट लुक आउट हो गया है, जिसमें वह एक्शन में नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 24, 2024, 7:33 PM IST

मुंबई:साउथ सुपरस्टार नानी 'दशहरा' और 'हाय नन्ना' की जबरदस्त सफलता के बाद अब फिर से बड़े पर्दे पर अपनी एक्शन से भरी जबरदस्त अपकमिंग फिल्म 'सारिपोधा सानिवारम' के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. नानी के बर्थडे पर अपकमिंग फिल्म की पहली झलक सामने आ गई है. फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर में नानी जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं.

बता दें कि 'सारिपोधा सानिवारम' की टीजर में साउथ सुपरस्टार नानी एंग्री यंग मैन के रूप में मारधाड़ से भरे जबरदस्त सीन्स करते नजर आ रहे हैं. विवेक अथरेया द्वारा निर्देशित पैन-इंडिया फिल्म में नेचुरल स्टार के साथ ही साउथ एक्टर एसजे सूर्या भी लीड रोल में हैं. आज नानी के बर्थडे पर फिल्म मेकर ने (24 फरवरी) उनके फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. टीजर में नानी एक एंग्री यंग मैन के रूप में सुपर एक्शन करते तो एसजे सूर्या फिल्म में पुलिस की भूमिका निभाते हैं नजर आएंगे.

बता दें कि टीजर को डीवीवी मूवीज के ऑफिशियल हैंडल पर शेयर कर कैप्शन में लिखा जन्मदिन मुबारक हो भाई नानी. यहां सभी के लिए हमारी ओर से गिफ्ट है. सामूहिक उपहार है... 'सारिपोधा सानिवारम की झलक देखें. 'सारिपोधा सनिवारम' का निर्माण डीवीवी दानय्या और डीवीवी एंटरटेनमेट के कल्याण दासारी द्वारा किया गया है. फिल्म में नानी के साथ प्रियंका अरुल मोहन लीड रोल में हैं. विवेक अत्रेय द्वारा निर्देशित 'सारिपोधा सानिवारम' तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:'पुष्पा' अल्लू अर्जुन को पसंद आई नानी-मृणाल ठाकुर की 'हाय नन्ना', बोले- Truly Heart Touching

ABOUT THE AUTHOR

...view details