मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, जो अपनी आगामी फिल्म 'फतेह' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, ने आखिरकार अपने मैसेजिंग ऐप के घंटों तक ब्लॉक रहने के बाद अपने व्हाट्सएप रिस्टोर कर लिया है. बीते दिनों से एक्टर का व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक हो गया था, जिसके बारे में उन्होंने जानकारी भी साझा की थी.
इससे पहले, एक्टर ने अपने व्हाट्सएप अकाउंट को लगभग 60 घंटों के लिए ब्लॉक कर दिए जाने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से अपील की थी. रविवार को, सोनू ने एक बार फिर अपने 27.7 मिलियन फॉलोअर्स को अपने अकाउंट की स्थिति के बारे में अपडेट दिया. एक्टर ने साझा किया कि उनके पास 61 घंटों के भीतर 9,000 से अधिक अनरीड मैसेज थे.
एक्टर ने साझा किया कि उनके पास 61 घंटों के भीतर 9,000 से अधिक अनरीड मैसेज थे. उन्होंने लिखा, "आखिरकार मेरा व्हाट्सएप रिस्टोर हो गया. 61 घंटों में केवल 9,483 अनरीड मैसेज. धन्यवाद.'