दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'जल्द ही एक्साइटिंग होने वाला है', फैंस को बिग सरप्राइज देने की तैयारी में सोनू सूद, फिलहाल दिखाई छोटी-सी झलक - सोनू सूद थाईलैंड

Sonu sood K.ing: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर खास तस्वीरों की सीरीज पोस्ट की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने फैंस को बताया है कि आने वाले दिनों में कुछ एक्साइटिंग होने वाला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2024, 5:00 PM IST

मुंबई: सोनू सूद बॉलीवुड के ऐसे एक्टर है, जो न केवल एक्टिंग के लिए बल्कि अपने नेक कामों के लिए भी जाने जाते हैं. कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बनकर लोगों के बीच पहुंचे सोनू सूद आज सभी के आंखों के तारा बन चुके हैं. फैंस और लोगों से मिल रहे प्यार के बीच एक्टर उन्हें बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी कर रहे हैं. सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने एक्साइटिंग सरप्राइज देने के बारे में खुलासा किया है.

सोनू सूद ने आज, 26 जनवरी के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर नया पोस्ट साझा किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, 'कल थाईलैंड में के.इंग से मिलना बहुत खुशी की बात थी. भारत और थाईलैंड के बीच कुछ एक्साइटिंग कोलैबोरेशन के बारे में विस्तार से बात की. यह जगह देखो. जल्द ही कुछ एक्साइटिंग आने वाला है.'

पहली तस्वीरें में सोनू सूद को 'आई एम नो मसीहा' नाम के एक बुक के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. अन्य तस्वीरें में वे थाईलैंड में अपने स्पेशल गेस्ट के मिलते-जुलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्हें किसी प्रोजेक्ट पर काम करते हुए देखा जा सकता है.

सोनू सूद की एक्साइटिंग सरप्राइज की खबर जानकर फैंस काफी एक्साइडेट है. वे उनके सरप्राइज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने एक्टर के पोस्ट के कमेंट सेक्शन को लाल दिल और स्माइली विद हार्ट वाले इमोजीज से भर दिया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details