मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसे देखकर उनके फैंस को चिंता हो गई. दरअसल सोनू निगम का पुणे में लाइव कॉन्सर्ट था जहां उनकी पीठ में जोर का दर्द उठा और सिंगर को काफी दर्द का सामना करना पड़ा.
पीठ में उठा जोर का दर्द
सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे दर्द से कराहते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्हें ऐसा लगा जैसे रीढ़ की हड्डी में कुछ सुई जैसा चुभ रहा है. वीडियो में उन्हें दर्द की वजह से कराहते हुए देखा जा सकता है. जिसकी बाद उन्होंने बैड पर लेटे हुए बताया, 'ये मेरी लाइफ का बहुत कठिन दिन था, मुझे परफॉर्म करते हुए ही बहुत तेज दर्द उठा. हालांकि मैंने जैसे तैसे हैंडल किया और अपनी परफॉर्मेंस पूरी की. लेकिन मुझे खुशी है कि मेरी परफॉर्मेंस अच्छी थी'.
फैंस ने जताई चिंता
सिंगर सोनू निगम ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'बीती रात सरस्वती जी ने मेरा हाथ पकड़े हुआ थे'. जैसे ही ये वीडियो शेयर की गई सिंगर के फैंस को चिंता हो गई और उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. एक यूजर ने लिखा, 'गॉड ब्लेस यू सोनू जी, आप हम सब की इंस्पिरेशन हैं'. एक ने लिखा, 'सरस्वती जी अपने फेवरेट बच्चे को कुछ नहीं होने देंगी'. एक ने लिखा, 'अपना ध्यान रखें सोनू जी'
सोनू निगम ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने फैन की एक पोस्ट भी शेयर की, जिसमें लिखा था, 'कल रात सोनू निगम का पुणे में शो था. शो से पहले उन्हें पीठ में बहुत दर्द हो रहा था. इन सब बातों को एक तरफ रखते हुए, जैसे ही वह स्टेज पर आए, उन्होंने अपने फैन्स को इनमें से कुछ भी महसूस नहीं होने दिया. उन्होंने दोगुनी एनर्जी के साथ परफॉर्मेंस दी. यह वाकई कमाल का था. मुझे उम्मीद है कि यह ऊर्जा हमेशा आपके साथ रहेगी'.
कॉन्सर्ट से पहले भी था दर्द
इस बीच, सोनू निगम ने कुछ दिन पहले जो वीडियो पोस्ट किया था, उसमें वह कहते नजर आ रहे थे, 'बहुत दर्द है, आज तक शो के पहले इतना दर्द नहीं हुआ'. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'कुछ लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि यह साल दुर्घटनाओं और मेडिकल समस्याओं से भरा होगा. मुझे लगता है कि वे सही हैं. मैं आज पुणे में स्टेज पर कुछ इस तरह जा रहा हूं. यह सभी को मजेदार लग रहा है, लेकिन शोबिज एक बहुत ही मुश्किल पेशा है. देवी सरस्वती आज मेरा हाथ और भी मजबूती से थामें'.