मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख की हॉरर-कॉमेडी 'काकुड़ा' 12 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी हैं. रिलीज से पहले 'काकुड़ा' मेकर्स ने इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की, जिसमें सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल अपने पत्नी को चीयरअप करने पहुंचे. उनके अलावा बिग बॉस-16 के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे, 'मुंज्या' के कलाकार समेत कई टीवी सितारे शामिल हुए थे.
'काकुड़ा' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे सितारों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज की. 'काकुड़ा' की स्पेशल स्क्रीनिंग से कई सितारों की झलक सामने आई है. इस खास मौके पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉसी लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.