नालंदा : भले ही मुंबई में शत्रुघ्न सिन्हा के 'रामायण' में सोनाक्षी-जहीर की शादी की रौनक देखने को मिल रही है लेकिन शॉटगन के पैतृक गांव बहादुरपुर में मायूसी छायी हुई है. गांव के लोग सोनाक्षी और जहीर की शादी से नाखुश हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सोनाक्षी गलत कर रही हैं उन्हें अपने समाज में ही शादी करनी चाहिए थी. हालांकि ग्रामीणों ने उन्हें शादी की मुबारकबाद दी है.
नालंदा से शत्रुघ्न सिन्हा का नाता : बता दें कि शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा के पूर्वज नालंदा के बहादुरपुर गांव में रहा करते थे. 50-60 साल पहले बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार वाले पटना पलायन कर गए. यहां के गांव वाले अब मीडिया के जरिए ही जानते हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा का संबंध बहादुरपुर गांव से रहा है. बहादुरपुर गांव के जानकार राकेश बिहारी शर्मा ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा का परिवार अंग्रेजी शासनकाल में ही हरनौत छोड़कर पटना चला गया था और वहां जाकर भी बहादुरपुर नाम से मोहल्ला बसाया.
''इनके पूर्वजों का रसूख अंग्रेजी काल में ऐसा था कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट तक बहाल करते थे. झारखंड के जमशेदपुर टाटा टेल्को में एक व्यक्ति को 1955-60 के करीब नियुक्त किया गया था. जिस संबंध में नियुक्त किए गए व्यक्ति ने बताया कि बहादुरपुर के लाला जी ने मुझे बहाल करने के लिए भेजा है. आज भी बहादुरपुर गांव चंडी थाना क्षेत्र में पड़ता है जो दो ढाई साल पहले चंडी प्रखंड का हुआ करता था. आज हरनौत प्रखंड में पड़ता है.''- स्थानीय निवासी