मुंबई: फिल्म मेकर श्याम बेनेगल की 1976 की फिल्म 'मंथन' के रिस्टोर वर्जन का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में किया जाएगा. बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस पर खुशी जाहिर की है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
कान्स में फिल्म की स्क्रीनिंग की जानकारी मिलने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी खुशी जाहिर की. इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर लेते हुए बिग बी ने लिखा, 'माथन', जिसमें नसीरुद्दीन शाह और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने अभिनय किया था, इस साल महोत्सव के कान्स क्लासिक खंड के तहत चुनी जाने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म है. एक बयान में कहा गया है कि लगातार तीसरी बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रस्तुति देते हुए, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने पहले प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में 'थैम्प' (2022) और 'इशानौ' (2023) का प्रीमियर किया है.'
'माथन', जिसमें नसीरुद्दीन शाह और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने अभिनय किया था, इस साल महोत्सव के कान्स क्लासिक सेक्शन के तहत चुनी जाने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म है. एक बयान में कहा गया है कि लगातार तीसरी बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रस्तुति देते हुए फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने पहले प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में 'थैम्प' (2022) और 'इशानौ' (2023) का प्रीमियर किया है.