दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Cannes 2024 : स्मिता पाटिल की 'मंथन' का 'कान्स' में होगा प्रीमियर, अमिताभ बच्चन ने जाहिर की खुशी - Manthan premiere at Cannes 2024 - MANTHAN PREMIERE AT CANNES 2024

'Manthan' Premiere at Cannes 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में फिल्म मेकर श्याम बेनेगल की 'मंथन' के रिस्टोर वर्जन का प्रीमियर होगा. इस पर अमिताभ बच्चन ने प्रतिक्रिया दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Apr 26, 2024, 7:49 PM IST

मुंबई: फिल्म मेकर श्याम बेनेगल की 1976 की फिल्म 'मंथन' के रिस्टोर वर्जन का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में किया जाएगा. बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस पर खुशी जाहिर की है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

कान्स में फिल्म की स्क्रीनिंग की जानकारी मिलने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी खुशी जाहिर की. इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर लेते हुए बिग बी ने लिखा, 'माथन', जिसमें नसीरुद्दीन शाह और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने अभिनय किया था, इस साल महोत्सव के कान्स क्लासिक खंड के तहत चुनी जाने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म है. एक बयान में कहा गया है कि लगातार तीसरी बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रस्तुति देते हुए, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने पहले प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में 'थैम्प' (2022) और 'इशानौ' (2023) का प्रीमियर किया है.'

'माथन', जिसमें नसीरुद्दीन शाह और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने अभिनय किया था, इस साल महोत्सव के कान्स क्लासिक सेक्शन के तहत चुनी जाने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म है. एक बयान में कहा गया है कि लगातार तीसरी बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रस्तुति देते हुए फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने पहले प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में 'थैम्प' (2022) और 'इशानौ' (2023) का प्रीमियर किया है.

स्मिता पाटिल की निर्देशित यह फिल्म वर्गीस कुरियन के सहकारी डेयरी आंदोलन से प्रेरित थी, जिन्होंने भारत को दूध की कमी वाले देश से दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश में बदलने के लिए 'ऑपरेशन फ्लड' का नेतृत्व किया और अरबों डॉलर के ब्रांड 'अमूल' को बनाने का श्रेय दिया जाता है.

फिल्म ने 1977 में दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते- हिंदी में बेस्ट फीचर फिल्म के लिए और तेंदुलकर के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए. यह बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज केटेगरी में 1976 एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री भी थी. कान्स में फिल्म के प्रीमियर में नसीरुद्दीन शाह, दिवंगत स्मिता पाटिल का परिवार, फिल्म के निर्माता और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर शामिल होंगे. कान्स फिल्म फेस्टिवस का 77वां एडिशन 14 मई को शुरू होगा और 25 मई को समाप्त होगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details