हैदराबाद:अक्षय कुमार की साल 2025 की पहली और वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स आज 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई है. अक्षय कुमार बीते साल अपनी सभी फिल्मों से फ्लॉप रहे. अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म स्काई फोर्स खिलाड़ी कुमार को साल 2025 में एक अच्छी शुरुआत दे सकती है. फिल्म स्काई फोर्स 1965 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध के दौरान सरगोधा एयरबेस पर भारत की जवाबी कार्रवाई पर बेस्ड है. स्काई फोर्स को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केल्वानी ने मिलकर बनाया है. आइए जानते हैं फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
स्काई फोर्स का एक्स रिव्यू
बता दें, ओपनिंग डे पर फिल्म स्काई फोर्स को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शकों को अक्षय कुमार की एयरफोर्स वर्दी में एक्टिंग पसंद आ रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को 5 में 4 स्टार्स दिए हैं, सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म में ड्रामा, इमोशंस, देशभक्ति और हवाई एक्शन देखने को मिल रहे हैं, वहीं, फिल्म दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा भी जगा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार शानदार दिखे और डेब्यू एक्टर वीर पहाड़िया पर्दे पर कॉन्फिडेंट दिखे, फिल्म का अंत शानदार है'.
वहीं, बीते साल 2024 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन फिल्म फाइटर से तुलना करते हुए तरण आदर्श ने कहा, चलो रिकॉर्ड के सीधा सेट करें, स्काईफोर्स कोई फाइटर नहीं है, बस यह समानता है कि दोनों फिल्म की शुरुआत और अंत पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक से होता है'.
एक लिखता है, स्काईफोर्स एक इमोशनल मास्टरपीस फिल्म है, जो एक छिपे हीरो की कहानी को दर्शाता है, अक्षय कुमार ने शानदार काम किया है वह देशभक्त के रोल में बेहतरीन दिख रहे हैं. एक ने लिखा है, आज मैंने स्काईफोर्स देखी, लेकिन यह उम्मीद से भी ज्यादा बेहतर निकली, फिल्म काफी अच्छी है, अक्षय ने उम्र के इस पड़ाव पर भी इस वार एक्शन फिल्म में काफी प्रयास किया है.