दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सिंघम अगेन' की दहाड़ या 'मंजूलिका' का खौफ, बॉक्स ऑफिस पर किसने जीती जंग, जानें अजय और कार्तिक की फिल्म का कलेक्शन - SINGHAM AGAIN BHOOL BHULAIYAA 3

अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. जानें दोनों फिल्मों की कमाई.

Singham Again Box Office Collection Day 2
सिंघम अगेन वर्सेज भूल भुलैया 3 बॉ्क्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 3, 2024, 10:27 AM IST

हैदराबाद: सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की. सिंघम अगेन ने पहले दिन ₹ 43.5 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं भुल भुलैया 3 ने पहले दिन ₹ 35.5 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर जुटाए. कार्तिक आर्यन की फिल्म अजय देवगन स्टारर से कमाई में छोड़ी पीछे रही लेकिन देखा जाए तो दोनों ही फिल्मों ने अपनी अपनी जगह पर अच्छी कमाई की है. अब आइए जानते हैं दूसरे दिन दोनों फिल्मों की कमाई.

सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित मल्टीस्टारर सिंघम अगेन ने धमाकेदार ओपनिंग करने के बाद दूसरे दिन ₹ 41.5 करोड़ रुपये किया है. फर्स्ट और सेकंड दिन का कलेक्शन मिलाकर सिंघम अगेन ने अब तक टोटल ₹ 85 करोड़ हो गया है. सिंघम अगेन पहले ही सनी देओल की गदर 2 के ओपनिंग कलेक्शन (40करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं वहीं बिगेस्ट ओपनिंग हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. जिसमें जवान, पठान, एनिमल और स्त्री 2 जैसी फिल्में हैं और अब सिंघम अगेन भी इस लिस्ट का हिस्सा बन गई है. सिंघम अगेन को आफ्टरनून शो में 65.36% ऑक्यूपेंसी और इवनिंग शो में 47.47% ऑक्यूपेंसी रही.

अजय देवगन की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में

  • सिंघम अगेन- 43.50 करोड़ रुपये
  • सिंघम रिटर्न्स (2014)- 31.68 करोड़ रुपये
  • गोलमाल अगेन (2017)- 30.10 करोड़ रुपये
  • टोटल धमाल (2019)- 15.91 करोड़ रुपये
  • तान्हाजी (2019)- 13.08 करोड़ रुपये

भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन के करियर की बिगेस्ट ओपनर बनकर उभरी है. फिल्म ने पहले दिन ₹ 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया वहीं दूसरे दिन फिल्म ने ₹ 36.5 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर जुटाए. दोनों दिनों को मिलाकर फिल्म का टोटल कलेक्शन ₹ 72 करोड़ रुपये हो गया है. इसी बीच फिल्म के मॉर्निंग शो की ऑक्यूपेंसी 45.63% रही वहीं इवनिंग शो में 86.92% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई.

कार्तिक आर्यन की टॉप ओपनिंग फिल्में

  • भूल भुलैया 2- 14.11 करोड़
  • लव आजकल 12 करोड़
  • सत्य प्रेम की कथा- 9.25 करोड़
  • पति पत्नी और वो- 9.10 करोड़
  • लुका छिपी- 8.01 करोड़

सिंघम अगेन ने शुरुआती दिन के आंकड़ों में भूल भुलैया 3 पर थोड़ी बढ़त बना ली है, लेकिन यह अभी दौड़ शुरू ही हुई तो आगे आंकड़े बदल भी सकते हैं. फैंस देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि दिवाली वेकेशन पर रिलीज होने वाली फिल्में आगे कैसा प्रदर्शन करती हैं. सिंघम अगेन में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर जैसे कालाकारों की टोली है. वहीं भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी लीड कैरेक्टर में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details