हैदराबाद: सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की. सिंघम अगेन ने पहले दिन ₹ 43.5 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं भुल भुलैया 3 ने पहले दिन ₹ 35.5 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर जुटाए. कार्तिक आर्यन की फिल्म अजय देवगन स्टारर से कमाई में छोड़ी पीछे रही लेकिन देखा जाए तो दोनों ही फिल्मों ने अपनी अपनी जगह पर अच्छी कमाई की है. अब आइए जानते हैं दूसरे दिन दोनों फिल्मों की कमाई.
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित मल्टीस्टारर सिंघम अगेन ने धमाकेदार ओपनिंग करने के बाद दूसरे दिन ₹ 41.5 करोड़ रुपये किया है. फर्स्ट और सेकंड दिन का कलेक्शन मिलाकर सिंघम अगेन ने अब तक टोटल ₹ 85 करोड़ हो गया है. सिंघम अगेन पहले ही सनी देओल की गदर 2 के ओपनिंग कलेक्शन (40करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं वहीं बिगेस्ट ओपनिंग हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. जिसमें जवान, पठान, एनिमल और स्त्री 2 जैसी फिल्में हैं और अब सिंघम अगेन भी इस लिस्ट का हिस्सा बन गई है. सिंघम अगेन को आफ्टरनून शो में 65.36% ऑक्यूपेंसी और इवनिंग शो में 47.47% ऑक्यूपेंसी रही.
अजय देवगन की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में
- सिंघम अगेन- 43.50 करोड़ रुपये
- सिंघम रिटर्न्स (2014)- 31.68 करोड़ रुपये
- गोलमाल अगेन (2017)- 30.10 करोड़ रुपये
- टोटल धमाल (2019)- 15.91 करोड़ रुपये
- तान्हाजी (2019)- 13.08 करोड़ रुपये