दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सिंघम अगेन Vs भूल भुलैया 3: एडवांस बुकिंग में अजय की फिल्म से आगे निकली कार्तिक की मूवी, की इतनी कमाई - SINGHAM AGAIN BHOOL BHULAIYAA 3

अजय की सिंघम अगेन और कार्तिक की भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं प्रीसेल में कौन है आगे?

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 29, 2024, 2:43 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 2:49 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड की दो बड़ी फ्रेंचाइजी की फिल्में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 इस दिवाली पर एक साथ रिलीज होने जा रही है. सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं वहीं भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं. दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दोनों फिल्मों की कुछ सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं कितनी है दोनों फिल्मों की प्रीसेल.

कौन सी फिल्म है प्रीसेल में आगे

दोनों फिल्मों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन ये सीक्वेंस वाइज होगी और शुरुआत में केवल चुनिंदा पीवीआर-आईएनओएक्स में ही होगी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार भूल भुलैया 3 की प्री सेल सिंघम अगेन से एक दिन पहले शुरू हुई थी इसने 29 अक्टूबर को सुबह 3 बजे तक 34289 टिकटें बेच दी हैं, जिससे कुल 88.02 लाख रुपये की कमाई हुई है. इस बीच सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई जिसने कुछ घंटों के अंदर ही 18.46 लाख रुपये की 4901 टिकट बेचे हैं. ये शुरुआती आंकड़े ब्लॉक सीटों और ट्रैक किए गए शो को दर्शाते हैं.

दोनों फिल्मों को कितनी मिली स्क्रीन स्पेस

स्क्रीन स्पेस की लड़ाई में दोनों फिल्मों के बीच होड़ देखने को मिली और इसके परिणामस्वरूप, प्रीसेल सामान्य से देर से शुरू हुई. सिंघम अगेन को अलग-अलग जगहों पर टोटल शोकेसिंग का 56% हिस्सा मिलेगा, जबकि भूल भुलैया 3 को 46% हिस्सा मिलेगा, यह एक ऐसा विभाजन है जो आने वाले दिनों में सिनेमाघरों द्वारा धीरे-धीरे ज्यादा प्रीमियम और इंडिपेंडेंट स्क्रीन खोलने के साथ विकसित हो सकता है.

सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है इसमें अजय देवगन ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोणस, अर्जुन कपूर जैसे कलाकार इसमें अहम रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं वहीं विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डीमरी, विजयराज जैसे कलाकार अहम रोल प्ले कर रहे हैं. दोनों फिल्में दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 29, 2024, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details