दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सिकंदर: 'भाईजान' की फिल्म में हुई 'थ्री इडियट्स' के राजू की एंट्री, सलमान संग बड़े पर धमाका करेंगे शरमन - Salman Khan Sharman Joshi - SALMAN KHAN SHARMAN JOSHI

Sharman Joshi Joins Sikandar: थ्री इडियट्स में राजू का रोल प्ले करने वाले शरमन जोशी के हाथ बड़ी फिल्म लगी है. दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर में कास्ट किया जाएगा. आइए जानते हैं क्या होगा शरमन का फिल्म में रोल.

Salman Khan
सलमान खान (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 14, 2024, 6:11 PM IST

मुंबई: साजिद नाडियाडवाला की सलमान खान-रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं मेकर्स भी फिल्म से नए नए अपडेट शेयर करते हुए उनकी एक्साइटमेंट को बरकरार रख रहे हैं. अब खबर आई है कि थ्री इडियट्स में राजू का रोल प्ले करने वाले शरमन जोशी की भी फिल्म में एंट्री हो चुकी है. शरमन भाईजान की फिल्म में खास रोल प्ले करने वाले हैं. फिल्म की कास्ट में सलमान और रश्मिका लीड रोल में हैं वहीं काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं.

शरमन ने जॉइन की सिकंदर की कास्ट

सलमान और रश्मिका की सिकंदर, जिसे एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है, ईद 2025 के दौरान रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल मुंबई में 45 दिनों के शेड्यूल के लिए चल रही है. सिकंदर का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक और अपडेट है कि इस फिल्म की कास्ट शरमन जोशी भी जॉइन कर रहे हैं. टीम एक महीने की शूटिंग के लिए हैदराबाद जाने से पहले मुंबई में शूटिंग पूरी करेगी. सिकंदर के साथ सलमान और साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी 10 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने किक (2014) बनाई थी. फिल्म की शूटिंग और प्रोडक्शन का काम दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा.

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में फेस्टिव सॉन्ग होगा. हाल ही में लीड स्टार्स ने हाल ही में 200 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ इसे शूट किया है. सलमान खान ने एक्शन सीक्वेंस से ब्रेक लेकर हाल ही में रश्मिका मंदाना के साथ अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर के लिए एक वाइब्रेंट और फेस्टिव सॉन्ग शूट किया है. इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है, जिसे गोरेगांव के एसआरपीएफ ग्राउंड में धारावी की झुग्गियों के सेट पर शूट किया जा रहा है.

सलमान खान की पिछली रिलीज टाइगर 3 थी जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ थी, यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी. वहीं उन्होंने शाहरुख खान की पठान में कैमियो भी किया था. अब वे सिकंदर में नजर आने वाले हैं. वहीं रश्मिका ने रणबीर कपूर के साथ एनिमल में स्क्रीन शेयर की थी. उनकी अपकमिंग फिल्मों में कुबेर, सिकंदर और छावा जैसी फिल्में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details