दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सिड-कियारा की पहली वेडिंग सालगिरह : जानें कब, कहां, कैसे शुरू हुई थी जनता के फेवरेट 'शेरशाह' कपल की लव-स्टोरी - सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी

Sidharth Malhotra Kiara Advani 1st Wedding Anniversary : बॉलीवुड का 'शेरशाह' कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की आज शादी की पहली सालगिरह हैं. आइए जानते हैं जनता के इस फेवरेट कपल की लव-स्टोरी कब, कहां और कैसे शुरू हुई थी.

Sidharth Malhotra Kiara Advani 1st wedding anniversary
Sidharth Malhotra Kiara Advani 1st wedding anniversary

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2024, 10:41 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के स्टार कपल में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के लिए आज 7 फरवरी ( रोज डे) का दिन बेहद खास है. कपल ने 7 फरवरी 2023 को रिलेशनशिप के बाद शादी रचाई थी. इस जोड़ी के पहली बार फिल्म शेरशाह (2021) में देखा गया था और इस फिल्म से दोनों के बीच नजदीकी बढ़ती गई थीं. सिद्धार्थ को पहली ही नजर में कियारा आडवाणी से प्यार हो गया था. वहीं, बॉलीवुड के इस शेरशाह ने कियारा को शादी के लिए प्रपोज करने में ज्यादा समय नहीं लिया. आइए इस खूबसूरत कपल की शादी की पहली सालगिरह पर जानते हैं कैसे शुरु हुई इनकी लव-स्टोरी?

लस्ट स्टोरी से शुरू हुई लव स्टोरी

बता दें, करण जौहर के फेमस टॉक शो कॉफी विद करण में सिद्धार्थ और कियारा की लव-स्टोरी जगजाहिर हुई थी. वहीं, एक इंटरव्यू में कियारा ने बताया था कि सिद्धार्थ से उनकी मुलाकात फिल्म लस्ट स्टोरी के सेट पर हुई थी. वहीं, से दोनों की नजर एक-दूसरे पर पड़ी और फिल्म शेरशाह से दोनों के दिन एक-दूजे के करीब आए.

शेरशाह के सेट पर बनी कहानी

वहीं, साल 2020 में फिल्म शेरशाह के सेट पर दोनों की एक बार फिर मुलाकात हुई, जो प्यार में बदल गई. शेरशाह साल 2021 में रिलीज हुई थी और फिल्म की रिलीज से पहले ही दोनों की दिल एक-दूजे के हो गये थे. शेरशाह के सेट पर कियारा और सिद्धार्थ का बॉन्ड काफी मजबूत हुआ.

कभी लंच तो कभी डिनर

कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के बाद कपल कभी लंच तो कभी डिनर पर साथ जाता था. इसके बाद से दोनों की लव स्टोरी की चर्चा होने लगी थी, लेकिन कपल ने पब्लिकली कभी भी अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई थी.

वहीं, कपल को कई बार पब्लिकली छिप-छिप कर पार्टी करते स्पॉट किया गया. दरअसल, बी-टाउन पार्टी में दोनों को साथ भी देखा गया. इसके बाद 2021 में सिद्धार्थ-कियारा एक बर्थडे सेलिब्रेशन फोटो भी वायरल हुई थी, जिसके बाद मान लिया गया था कि सिद्धार्थ-कियारा कमिटेड हैं.

सिद्धार्थ ने कैसे किया प्रपोज?

बता दें, सिद्धार्थ अपनी फैमिली के साथ रोम ट्रिप पर गए थे और वहीं, कियारा भी गई हुई थीं, लेकिन कोविड की वजह से कियारा अपनी फैमिली नहीं बल्कि अकेले ही ट्रिप पर जा सकीं. इधर, सिद्धार्थ ने एक कैंडल लाइट डिनर प्लान किया हुआ था. ऐसे में सिद्धार्थ ने कैंडल लाइट डिनर के दौरान घुटनों के बल बैठकर शेरशाह ने कियारा को प्रपोज किया था. इस दौरान सिद्धार्थ ने कहा था दिल्ली का सीधा-साधा लड़का हूं, जिसके बाद कियारा ना करने से खुद को रोक नहीं सकीं.

सिद्धार्थ-कियारा की शादी

बता दें, सिद्धार्थ-कियारा ने अपने फैंस को ज्यादा इंतजार ना कराते हुए 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही शादी रचाई थी. इसके बाद कपल ने बॉलीवुड स्टार्स को एक ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था.

ये भी पढ़ें :

Sid Kiara Mumbai Reception : बिना पति के Ex-Boyfriend के रिसेप्शन में पहुंचीं आलिया भट्ट, इन Celebs ने भी बिखेरा जलवा

Holi 2023 : प्यार के रंग में रंगे सिद्धार्थ-कियारा ने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को विश की होली, PICS

Sid-Kiara Movie : शादी के बाद पहली बार साथ काम करेंगे सिद्धार्थ-कियारा, इस रोमांटिक फिल्म को बनाएगा ये डायरेक्टर

सिद्धार्थ-कियारा ने दिखाई क्रिसमस सेलिब्रेशन की खूबसूरत झलक, जानिए क्या है 'शेरशाह' कनेक्शन


ABOUT THE AUTHOR

...view details