हैदराबाद : बॉलीवुड के स्टार कपल में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के लिए आज 7 फरवरी ( रोज डे) का दिन बेहद खास है. कपल ने 7 फरवरी 2023 को रिलेशनशिप के बाद शादी रचाई थी. इस जोड़ी के पहली बार फिल्म शेरशाह (2021) में देखा गया था और इस फिल्म से दोनों के बीच नजदीकी बढ़ती गई थीं. सिद्धार्थ को पहली ही नजर में कियारा आडवाणी से प्यार हो गया था. वहीं, बॉलीवुड के इस शेरशाह ने कियारा को शादी के लिए प्रपोज करने में ज्यादा समय नहीं लिया. आइए इस खूबसूरत कपल की शादी की पहली सालगिरह पर जानते हैं कैसे शुरु हुई इनकी लव-स्टोरी?
लस्ट स्टोरी से शुरू हुई लव स्टोरी
बता दें, करण जौहर के फेमस टॉक शो कॉफी विद करण में सिद्धार्थ और कियारा की लव-स्टोरी जगजाहिर हुई थी. वहीं, एक इंटरव्यू में कियारा ने बताया था कि सिद्धार्थ से उनकी मुलाकात फिल्म लस्ट स्टोरी के सेट पर हुई थी. वहीं, से दोनों की नजर एक-दूसरे पर पड़ी और फिल्म शेरशाह से दोनों के दिन एक-दूजे के करीब आए.
शेरशाह के सेट पर बनी कहानी
वहीं, साल 2020 में फिल्म शेरशाह के सेट पर दोनों की एक बार फिर मुलाकात हुई, जो प्यार में बदल गई. शेरशाह साल 2021 में रिलीज हुई थी और फिल्म की रिलीज से पहले ही दोनों की दिल एक-दूजे के हो गये थे. शेरशाह के सेट पर कियारा और सिद्धार्थ का बॉन्ड काफी मजबूत हुआ.
कभी लंच तो कभी डिनर
कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के बाद कपल कभी लंच तो कभी डिनर पर साथ जाता था. इसके बाद से दोनों की लव स्टोरी की चर्चा होने लगी थी, लेकिन कपल ने पब्लिकली कभी भी अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई थी.
वहीं, कपल को कई बार पब्लिकली छिप-छिप कर पार्टी करते स्पॉट किया गया. दरअसल, बी-टाउन पार्टी में दोनों को साथ भी देखा गया. इसके बाद 2021 में सिद्धार्थ-कियारा एक बर्थडे सेलिब्रेशन फोटो भी वायरल हुई थी, जिसके बाद मान लिया गया था कि सिद्धार्थ-कियारा कमिटेड हैं.
सिद्धार्थ ने कैसे किया प्रपोज?