मुंबई:साउथ सुपरस्टार कमल हासन की लाडली और साउथ के साथ ही बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग से बॉक्स ऑफिस को गुलजार रखने वाली एक्ट्रेस श्रुति हासन ने विमेंस डे के मौके पर महिलाओं को लेकर खास बात की. इस दौरान साउथ ब्यूटी ने बर्थ कंट्रोल के साथ ही अन्य मुद्दों पर खुलकर बात कीनऔर अपनी राय रखी. सालार एक्ट्रेस ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि पुरुष बर्थ कंट्रोल की जिम्मेदारी लें. उन्होंंने इसके लिए गर्भनिरोधक उपायों की भी वकालत की. साथ ही कहा कि उन्हें पालन-पोषण की ओर भी ध्यान देने के जरूरत है.
विमेंस डे के मौके पर 'सालार' एक्ट्रेस श्रुति हासन ने खुलकर की बात, पुरुषों को साउथ ब्यूटी ने दे दी ये राय - Shruti Haasan upcoming film
Shruti Haasan On Womens Day : इंटरनेशनल विमेंस डे के मौके पर साउथ के साथ बॉलीवुड में एक्टिंग का जादू चलाने वाली एक्ट्रेस श्रुति हासन ने महिलाओं को लेकर खुलकर बात की. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पुरुषों को भी बड़ी राय दे डाली है. यहां जानिए कमल हासन की लाडली ने क्या कहा?.
By IANS
Published : Mar 5, 2024, 10:49 PM IST
|Updated : Mar 6, 2024, 2:41 PM IST
तो क्या महिलाएं 4-5 बच्चे पैदा करने की...
अपने दिल की बात खुलकर कहने के लिए मशहूर सालार एक्ट्रेस श्रुति हासन ने कहा कि 'हम ऐसे समाज में रहते हैं, जहां फैमिली प्लानिंग को लेकर ज्यादातर परिवारों में बात नहीं होती. इसके लिए पुरुषों को आगे आने की जरूरत है और खुलकर बात करने की भी जरूरत है. एक्ट्रेस ने बच्चे पैदा करने और परिवार बढ़ाने के बारे में बात करते हुए कहा कि क्या महिलाएं चौथा या पांचवां बच्चा पैदा करने का जोखिम उठा सकती हैं? पुरुष इस बात को समझना ही नहीं चाहते और फिर सारी जिम्मेदारी महिला पर आ जाती है. यह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है जिन पर चर्चा की जानी चहिए.
बर्थ कंट्रोल के लिए पुरूषों को आना होगा आगे
इस बारे में बात करते हुए सालार एक्ट्रेस ने कहा कि पुरुष अधिक जिम्मेदारी कैसे ले सकते हैं, श्रुति ने कहा पुरुष इसमें कई तरीकों से अपनी भागीदारी दे सकते हैं. वह अपनी नसबंदी करवा सकते हैं या सुरक्षा उपायों का प्रयोग कर सकते हैं. इस तरह से इन सबकी जिम्मेदारी अकेले महिला पर नहींं पड़ेगी. एक्ट्रेस ने महिलाओं के लिए सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म 'कोटो' पर भी खुलकर बात की. यहां महिलाओं को खुलकर बोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.