मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी नई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की सक्सेस का लुत्फ उठा रही हैं. फिल्म ने दुनियाभर में 428 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और अब वह 500 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ रही हैं. श्रद्धा की नई फिल्म रिलीज होने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग की लिस्ट और बढ़ गई है. इसका अंदाजा आप एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या से लगा सकते हैं. फिल्म की रिलीज के बाद स्त्री ने फॉलोअर्स की रेस में पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पछाड़ा और अब वे प्रियंका चोपड़ा को पीछे करने के लिए तैयार है.
श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में आए दिन बढ़ोतरी हो रही हैं. आज, 23 अगस्त को एक्ट्रेस की फॉलोअर्स की संख्य 91.4 से बढ़कर 91.8 मिलियन तक पहुंच गया है. ऐसे में फॉलोअर्स की रेस में श्रद्धा कपूर और प्रियंका चोपड़ा के बीच टाई हो गया है.