श्रद्धा कपूर ने अपनी 'मैजिक गर्ल' के साथ मनाया 'स्त्री 2' की सक्सेस का जश्न, बोलीं - सेलिब्रेशन का वातावरण... - Shraddha Kapoor - SHRADDHA KAPOOR
Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 की सफलता का जश्न अपनी गर्ल गैंग के साथ मना रही हैं. उन्होंने हाल ही में कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं जिन पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
मुंबई:श्रद्धा कपूर हाल ही में अपनी हालिया रिलीज स्त्री 2 की बॉक्स-ऑफिस सफलता का जश्न अपनी गर्ल गैंग के साथ मनाया. उनकी हालिया फिल्म को 36 दिनों में 600 करोड़ रुपये की घरेलू कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया है. इस रिकॉर्ड-तोड़ अचीवमेंट का जश्न मनाने के लिए दिवा ने अपनी मैजिक गर्ल्स के साथ पार्टी की जो किसी ड्रीमी गर्ल्स नाइट आउट से कम नहीं थी. पार्टी से श्रद्धा ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं जिनको देखकर लग रहा है कि पार्टी में गर्ल गैंग ने खूब मजे किए हैं.
श्रद्धा ने मैजिक गर्ल्स के साथ की पार्टी
श्रदा ने अपनी पुरानी दोस्त श्रद्धा नाइक, माहेक नायर, नम्रता और निकिता मेनन के साथ मिलकर एक खूबसूरत केक काटा जिस पर ‘रिकॉर्ड-ब्रेकिंग स्त्री!’ लिखा था. केक की तस्वीर और श्रद्धा के कुछ सोलो के बाद उन्होंने गर्ल गैंग की तस्वीरें भी शेयर कीं जिनको देखकर फैंस खुद को रोक नहीं पाए. पोस्ट शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन लिखा- जश्न का माहौल, मेरे जीवन की सबसे इंस्पायरिंग और वंडरफुल स्त्री के साथ, मेरी मैजिक गर्ल्स. श्रद्धा कपूर के कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में जाकर उनके इस अचीवमेंट की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, 'आपकी सफलता मेरे लिए, हम सभी के लिए बहुत मायने रखती है. एक ने लिखा- आपको सफल होते देखकर बहुत खुशी हुई. एक ने कमेंट किया- वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है.
श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 600 करोड़ की कमाई कर ली है और ऐसा करने वाली यह पहली हिंदी फिल्म बन गई है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अहम रोल में हैं. वहीं तमन्ना भाटिया और वरुण धवन ने इसमें स्पेशल कैमियो रोल प्ले किया है. यह फिल्म दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें स्त्री, भेड़िया (2022), मुंज्या और आगामी भेड़िया 2 शामिल हैं.