'पहला क्वार्टर...', श्रद्धा कपूर ने फैंस से पूछा सवाल, तमन्ना भाटिया ने दिया कुछ ऐसा जवाब - Shraddha Kapoor - SHRADDHA KAPOOR
Shraddha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने आज, 31 मार्च को एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है, जिसने फैंस को काफी एंटरटेन किया है. पोस्ट पर फैंस का काफी रिएक्शन्स आए हैं.
मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, जो आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आएंगी, ने अपने फैंस और फॉलोअर्स से सवाल पूछा है. रविवार को, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटोशूट से अपना एक वीडियो साझा किया और उसे एक सवाल के साथ जोड़ा है.
वीडियो में एक्ट्रेस को कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, उन्होंने वीडियो के बारे में जो लिखा, उसने फैंस का ध्यान खींचा है. उन्होंने वीडियो में कैप्शन में लिखा है, '2024 का पहला क्वार्टर बर्बाद कर के कैसा लग रहा है.'
अपने लेटेस्ट फोटोशूट का वीडियो साझा करते हुए फनी इमोजी के साथ 'स्त्री' एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'बताओ कैसे बरबाद किये?.' वीडियो शेयर करते ही लोगों के रिएक्शन्स आने लगे. पोस्ट पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने कमेंट कर लिखा है, 'एपिक'. एक फैन ने फनी इमोजी के साथ लिखा है, 'अभी 3 क्वाटर और बरबाद करने हैं.' एक ने लिखा है, 'अच्छा लग रहा है.'
श्रद्धा सोशल मीडिया पर अपने अनोखे पोस्ट के लिए जानी जाती हैं. इससे पहले, एक्ट्रेस ने एक शिमरी गाउन में अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा की थी. तस्वीरों में, वह हॉल्टर नेक वाला क्रेप रंग का गाउन पहने देखी जा सकती है. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा और कम से कम ज्वेलरी को चुना था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कुछ नहीं, मम्मी ने कान के नीचे' जिसमें संभवतः लिखा है, 'कुछ नहीं भाई, मम्मी ने कान के नीचे बजा दिया.'