दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने किए सिद्धिविनायक के दर्शन, लगाए 'जय श्री राम' के नारे - शिल्पा शेट्टी प्राण प्रतिष्ठा

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुंबई में सिद्धिविनायक के दर्शन किए. उन्होंने हाथ में भगवा लेकर जय श्री राम के नारे भी लगाए.

Shilpa Shetty
शिल्पा शेट्टी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2024, 10:57 PM IST

मुंबई:आज 22 जनवरी को अयोध्या में हुए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सेरेमनी में पूरा बॉलीवुड राममय दिखा. वहीं कुछ सेलेब्रिटीज ने अपने घर पर ही दीप जलाकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया. और कुछ सेलेब्रिटीज ने स्थानीय देव स्थलों पर जाकर राम के प्रति अपना प्रेम दिखाया. इस मौके बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी पूरी तरह राम की भक्ति में लीन दिखाई दी. शिल्पा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर गई और वहां जाकर उन्होंने दर्शन किए और साथ ही हाथ में भगवा लेकर जय श्री राम के नारे लगाए. इस अवलर पर उन्होंने भगवा रंग की साड़ी भी पहनी जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं.

इन सेलेब्रिटीज ने घर पर मनाई प्राण प्रतिष्ठा की खुशी

बॉलीवुड और टॉलीवुड के कुछ सेलेब्स निमंत्रण मिलने के बाद भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पाए. दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, विवेक अग्निहोत्री जैसे स्टार्स ने घर पर ही दीप जलाकर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया. वहीं जूनियर एनटीआर, आशा भोंसले, प्रभास, मोहनलाल जैसे कालाकार व्यक्तिगत कारणों से इस समारोह का हिस्सा नहीं बन सके.

ये सेलेब्स हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल

बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने. कंगना रनौत, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, रामचरण, रजनीकांत, धनुष, सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, मधुर भंडारकर, कैलाश खेर, अनु मलिक जैसे सितारे इस समारोह में मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details